Mamata Machinery IPO: अगर आप लंबे समय से आईपीओ में पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो इस वक्त आपके लिए एक काम की जानकारी है, क्योंकि इस सप्ताह मेन बोर्ड के कई आईपीओ निवेश के लिए ओपन होने वाले है. इसी में से एक पैकेजिंग मशीनरी मैन्युफैक्चरर ममता मशीनरी लिमिटेड (Mamata Machinery IPO) है जिसका आईपीओ 19 दिसंबर को निवेश के लिए खुलेगा.

आपको बता दे कि इस कंपनी के पास 75 देश में 4500 से अधिक मशीनों का इंस्टॉल बेस है जो मैन्युफैक्चरिंग सॉल्यूशन प्रदान करती है. इसके प्रमुख प्रोडक्ट में बैग, पाउच और पैकेजिंग मशीनरी शामिल है.

Mamata Machinery IPO: ये है कंपनी का IPO साइज

Mamata Machinery IPO

कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 230 से 243 रुपए प्रति शेयर तय किया है और कंपनी का यह इश्यू 23 दिसंबर को बंद होगा. कंपनी का आईपीओ साइज 179.39 करोड रुपए का है, जहां ग्रे मार्केट में इस वक्त आईपीओ 111 रुपए के प्रीमियम पर उपलब्ध है यानी की कंपनी के शेयर 354 रुपए पर लिस्ट हो सकते हैं. आपको बता दे कि रिटेल निवेशकों को एक लाँट में 61 शेयर के लिए बिड करना होगा.

एक लाँट की कीमत 14830 है. रिटेल निवेशक कम से कम एक लाँट और अधिकतम 13 लाँट के लिए अप्लाई कर सकते हैं. शेयरों का अलॉटमेंट 24 दिसंबर मंगलवार को फाइनल होगा. वही 26 दिसंबर को रिफंड की प्रक्रिया शुरू होगी. कंपनी (Mamata Machinery IPO) के रेवेन्यू की बात करें तो 2022 में यह 192 करोड रुपए से बढ़कर 2023 में 201 करोड़ हो गया. वहीं 2024 के वित्त वर्ष में कंपनी का रेवेन्यू 237 करोड रुपए है.

कंपनी का बिजनेस और कस्टमर बेस

Images 2024 12 18T012047 251

आपको बता दे कि ममता मशीनरी लिमिटेड (Mamata Machinery IPO) का भारत और अमेरिका में काफी ज्यादा मजबूत नेटवर्क है. वित्त वर्ष 2024 तक कंपनी ने अपने रेवेन्यू का 65 फीसदी से ज्यादा हिस्सा एक्सपर्ट से प्राप्त किया है.

वित्त वर्ष 2024 तक इसकी मार्केट शेयर 3 फीसदी थी. इसके अलावा कंपनी का ग्लोबल कस्टमर बेस है, जिसमें अमेरिका, यूएई, पोलैंड और स्पेन के ग्राहक शामिल है. कंपनी अपने प्रोडक्ट सीधे एफएमसीजी, फूड और बेवरेज सेक्टर की कंपनियों को बेचती है.

Read Also: Earning Apps: घर बैठे इन 5 ऐप से हर रोज करें 1000 की कमाई, फ्री टाइम में बस करना होगा ये काम