नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'Ramayana' का इंतजार अब खत्म हो गया है, क्योंकि आखिरकार 'Ramayana' का पहला वीडियो रिलीज कर दिया गया है। इस झलक में रणबीर कपूर भगवान राम के रूप में बेहद प्रभावशाली लग रहे हैं और उनके इस अवतार को देखकर प्रशंसक मंत्रमुग्ध हो गए हैं।
शानदार कास्टिंग ने बढ़ाई उत्सुकता
'Ramayana' में कलाकारों की शानदार कास्टिंग ने दर्शकों की उत्सुकता को और भी बढ़ा दिया है। इस फिल्म में सुपरस्टार यश रावण के दमदार किरदार में नजर आएंगे और टीजर में उनका आमना-सामना रणबीर कपूर से देखा जा सकता है। रवि दुबे लक्ष्मण की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि सनी देओल भगवान हनुमान के किरदार में अपने दमदार अंदाज में नजर आएंगे।
राजा दशरथ बने अरुण गोविल
विजय सेतुपति विभीषण की भूमिका में नजर आएंगे, जबकि रकुल प्रीत सिंह शूर्पणखा के रूप में एक नई छवि में नजर आएंगी। इसके अलावा अरुण गोविल राजा दशरथ की भूमिका निभा रहे हैं और कुणाल कपूर भगवान इंद्र की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म की स्टारकास्ट को देखकर साफ है कि नितेश तिवारी की 'Ramayana' एक भव्य और ऐतिहासिक अनुभव देने वाली है।
अब तक की सबसे महंगी फिल्म बनी Ramayana
नितेश तिवारी की 'Ramayana' सिर्फ एक फिल्म नहीं होगी, बल्कि दो भागों में दर्शकों के सामने आएगी। पहला भाग दिवाली 2026 पर रिलीज होगा, जबकि दूसरा भाग दिवाली 2027 पर सिनेमाघरों में आएगा। खास बात यह है कि सुपरस्टार यश न सिर्फ रावण का किरदार निभा रहे हैं, बल्कि बतौर को-प्रोड्यूसर भी इस प्रोजेक्ट से जुड़े हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक 'Ramayana' का बजट करीब 835 करोड़ रुपये है, जो इसे अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्म बनाता है। इस भव्य प्रोजेक्ट को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है और फैंस इससे जुड़ी हर अपडेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः-एक बार फिर दिल जीतने आ रहीं ‘मुन्नी’, मिली ये बड़ी फिल्म