Financial Literacy : आज के समय में हर माता-पिता अपने बच्चों के लिए काफी मेहनत करते है जिससे उनके आने वाले समय में बच्चों को किसी प्रकार की परेशानी न हो. जिसके लिए लोग अपने बच्चों को बड़े से बड़े स्कूल में पढ़ाते है जिससे उनकी अच्छी नौकरी लग जाए. लेकिन क्या आपको यह बात पता है कि केवल पढ़ाई से ही आपके बच्चे बेहतर नही हो जाते है. आज के समय में सबसे ज्यादा जरुरी पैसों का ज्ञान यानी की Financial Literacy हैं.

तो अगर आप भी चाहते है की आपके बच्चे भी बड़े होकर समझदारी से पैसे कमाएं और वह ज्यादा से ज्यादा बचत कर सकें तो यह 5 Financial Literacy उनको बचपन में ही सिखा देनी होगी. जो कि उनके आने वाले समय में उनको करोड़पति बना सकता हैं. तो आइए हम आपको कुछ बेहतरीन Financial Literacy के बारे में आपको बताते है जो आपको अपने बच्चों को जरुर सिखाना चाहिए.

पैसे खर्च करने के लिए ही नहीं बल्कि बढ़ाने के लिए भी होता हैं :

आज के बच्चे पैसों की अहमियत नहीं समझते है उनके पास जितने भी पैसे होते है वह उन्हें खर्च करने पर ही ध्यान देते हैं. इस लिए उनको यह बात सिखानी होगी की पैसा सिर्फ खर्च करने की चीज ही नहीं है पैसे से पैसा बनाया भी जा सकता हैं. इसके लिए आपको अपने बच्चों के नाम एक स्मॉल सेविंग अकाउंट खोलना होगा और उन्हें यह दिखाना होगा की बैंक में पैसे जमा करने से कैसे पैसा बढ़ता हैं .

Financial Literacy के तहत छोटे-छोटे पैसे से जुड़े चैलेंज दें :

आपको इस बारे में तो पता ही होगा की छोटे बच्चों को चैलेंज करना कितना पसंद होता है इस लिए आपको अपने बच्चों को हर हफ्ते अपनी पैकेट मनी का एक हिस्सा सेव करने का चैलेंज देना होगा. जिससे वह पैसे को सेव करना सिखेंगे. अगर वह इस चैलेंज को पूरा कर ले तो आपको उनकी तारिफ करनी होगाी और उन्हें कोई भी छोटा मोटा गिफ्ट दे देना होगा जिससे पैसों को सेव करने में उनकी दिलच्पसी और भी ज्यादा बढ़ेगी. समय के साथ-साथ वह पैसों को बचाना सिख जाएंगे.

Financial Literacy में घरेलू बजट में बच्चों को करें शामिल :

आज कल के माता-पिता की सबसे बड़ी गलती होती है कि वह अपने बच्चों पर किसी भी तरह का काम नहीं डालना चाहते है लेकिन यह आपकी सबसे बड़ी भूल है. आपके बच्चे जैसे-जैसे बड़े होते है आपको उनको घर में होने वाले खर्चों के बारे में बताना होगा. जैसे की कैसे बिजली का बिल भरा जाता है, पैसे कमाएं जाते है, राशन कैसे लाया जाता हैं. जिससे वह किसी भी समान को खरीदने के लिए बजट बनाना सिखेंगे.

इमरजेंसी फंड का कॉन्सेप्ट समझाएं :

इस बारे में तो सभी जानते होंगे की जिंदगी का कोई भरोसा नहीं होता है. आपके साथ कही भी कोई भी अनहोनी हो सकती है इसके लिए आपको अपने बच्चों को इमरजेंसी फंड तैयार करने की सिख देनी होगी उन्हें बताए की पैकेट मनी से बचे हुए पैसों का यूज तुम साइकिल सही कराने, स्कूल का छोटा मोटा समान जैसी चीजे लेने के लिए कर सकते है जिससे उनका काम कभी भी नहीं रुकेगा.

लेन देन सिखाना है सबसे जरुरी :

पैसा कमाना ही आपके लिए और आपके बच्चों के लिए सब कुछ नहीं होता है आप अपने बच्चों को यह भी सिखा सकते है कि पैसे को कैसे यूज किया जाता हैं. इस लिए आपको अपने बच्चों से छोटा दान करना होगा जिससे उनके अंदर दया और समाज के प्रति जिम्मेदारी पैदा होगी.

ये भी पढ़े :- निवेशकों के लिए बड़ी खबर, Motilal Oswal का नया फंड हुआ लांच इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश करने का है बेहतरीन मौका