भारत के Make in India अभियान को एक और सफलता मिलने वाली है। तेजी से पूरी दुनिया में स्मार्टफोन के मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में उभर रहे भारत में अब गूगल कंपनी ने भी Pixel Smartphones को मैन्युफैक्चर करने का प्लान तैयार किया है।
अमेरिका की दिग्गज कंपनी एप्पल भारत में काफी लंबे समय से iPhone मैन्युफैक्चरिंग कर रही है और अब वह बड़े पैमाने पर यहां पर प्रोडक्शन कर अपने प्रोडक्ट्स को घरेलू मार्केट के साथ ही पूरी दुनिया में बेच रही है। गूगल की पैरेंट कंपनी एल्फाबेट ने Pixel Smartphones की मैन्युफैक्चरिंग को लेकर देश की दो प्रमुख कंपनियों से बातचीत भी शुरू कर दी है।
Pixel Smartphones: शिफ्टिंग का प्लान
अभी तक गूगल कंपनी Pixel phones को बड़े पैमाने पर वियतनाम में मैन्युफैक्चर करती है लेकिन अब कंपनी यहां से शिफ्टिंग पर काम कर रही है। कहा जा रहा है कि गूगल की पैरेंट कंपनी ने भारत में डिक्सॉन टेक्नोलॉजीज और फॉक्सकॉन जैसी कंपनियों से बातचीत भी शुरू कर दी है।
ये कंपनियां भारत में बड़े पैमाने पर Apple iPhone की मैन्युफैक्चरिंग करती हैं। इस कदम से अंदाजा लगाया जा रहा कि गूगल अब वियतनाम से शिफ्ट कर भारत में अपने स्मार्टफोन्स को मैन्युफैक्चर करना चाहती है।
जानिए क्या है इसके पीछे वजह
रिपोर्ट्स की मानें तो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया टैरिफ नीति को देखते हुए Google ने यह बड़ा कदम उठाने का फैसला किया है। ट्रंप ने वियतनाम से आने वाले सामान पर टैक्स बढ़ाने की बात कही है, ऐसे में अमेरिका में पहुंचने वाले Pixel phones महंगे हो जाएंगे।
इसको देखते हुए गूगल अपनी स्मार्टफोन की मैन्यफैक्चरिंग ज्यादा से ज्यादा भारत में करना चाह रहा है। इसके पीछे वजह यह है कि भारत में लगने वाले टैरिफ को अमेरिका ने टाल दिया है और दोनों सरकारों के बीच इसको लेकर बातचीत भी चल रही है।
भारतीय यूजर्स को मिलेगा तोहफा
गूगल अभी तक अपने अधिकतर Pixel Smartphones को वियतनाम में ही मैन्युफैक्चर करता है, ऐसे में गूगल की योजना है कि एक ही जगह पर निर्भरता को कम किया जाए। ऐसे में वह भारत को अपना हब बनाने पर विचार कर रही है। अगर भारत में गूगल अपना मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगा देती है तो यहां के यूजर्स को भी Pixel Smartphones काफी सस्ते मिलने लगेंगे।
यह भी पढ़ेंः-भारत में इन चार जगहों पर Coins को किया जाता है मिंट, क्या जानते हैं इन चार जगहों के बारे में