लगातार बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमतों के चलते तेजी से ग्राहकों के बीच CNG Car की मांग बढ़ रही है और Mileage के मामले में बेहतर होने के चलते इन्हें प्राथमिकता भी दे रहे हैं। CNG न केवल डीजल और पेट्रोल की तुलना में सस्ती पड़ती है, बल्कि यह Eco-friendly भी हैं।
हालांकि, CNG Car की फ्यूल एफिशिएंसी बनाए रखना और इसे बेहतर बनाए रखना काफी चुनौतीपूर्ण है। हालांकि, हम आपको इस आर्टिकल में कुछ जरूरी टिप्स बताने वाले हैं, जिसे फॉलो करके आप आप अपने Car की माइलेज को कई गुना बढ़ा सकते हैं।
CNG Car की रेगुलर कराते रहें Servicing
अगर आप अपने CNG Car की एफिशिएंसी बनाए रखना चाहते हैं तो इसका नियमित रखरखाव करते रहें। अपने कार की समय-समय पर अगर आप Servicing कराते रहते हैं तो आपकी गाड़ी का इंजन, एयर फिल्टर, स्पार्क प्लग चेक होता रहता है।
इसके अलावा आप अपने कार में लगे CNG Kit की भी जांच करवाते रहें। अगर आपकी कार का Air Filter गंदा है तो यह एयर प्रेशर को कम कर देता है। इसकी वजह से ईंधन की खपत बढ़ जाती है और माइलेज ऑटामैटिक कम हो जाता है। ऐसे में इस चीज को बिल्कुल भी इग्नोर न करें।
Driving Style को रखें बेहतर
Car की फ्यूल एफिशिएंसी बनाए रखने में आपकी ड्राइविंग स्टाइल काफी मायने रखती है। अगर आप तेज गति से गाड़ी चलाते हैं, बार-बार तेज एक्सीलरेशन लेते हैं या फिर अचानक ब्रेक लगाते हैं तो ईंधन की खपत बढ़ जाती है। ऐसे में अपने कार के Mileage को बढ़ाने के लिए आपको अपनी ड्राइविंग स्टाइल में सुधार करना होगा। अगर अपनी कार को आप रेगुलर मीडियम स्पीड में ही चलाते हैं तो माइलेज बढ़ना तय है।
अनावश्यक वजन को कम करें
अगर आप अपने Car में अत्यधिक वजनी सामानों को रखते हैं तो यह भी ईंधन की खपत को बढ़ा देता है। ऐसे में अपने कार में जो जरूरी चीजें हैं, उन्हीं को ही रखें। हल्की कार को चलाने पर Engine पर कम दबाव पड़ता है और Mileage में भी सुधार होता है। आपकी CNG Car पर सीएनजी टैंक का वजन पहले से ही होता है, ऐसे में अगर आप अनावश्यक चीजें रखते हैं तो कार का वजन बढ़ जाता है।
यह भी पढ़ेंः-स्मार्टफोन की कीमत में घर ले आएं Hero Maestro Edge 110 Scooter, जानिए कैसे