Major Changes In Rule: सरकार ने 1 नवंबर से कई तरह के वित्तीय बदलाव किए हैं जिसका असर भारत के हर वर्ग के लोगों पर पड़ने वाला है, जिसमें आरबीआई के नए नियम से लेकर, क्रेडिट कार्ड में बदलाव, डॉमेस्टिक मनी ट्रांसफर और एलपीजी सिलेंडर की कीमतों को लेकर भी अपडेट शामिल है.
आपको यहां विस्तार से समझना होगा कि इन सारे नए नियमों (Major Changes In Rule) का आपके ऊपर कितना ज्यादा असर पड़ने वाला है.
Major Changes In Rule: RBI का नया नियम
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा नए डॉमेस्टिक मनी ट्रांसफर फ्रेमवर्क की घोषणा की गई है और यह नया नियम 1 नवंबर (Major Changes In Rule) से लागू हो चुका है. इस नियम के लागू करने के पीछे आरबीआई ने यूजर्स की सुरक्षा का कारण बताया है यानी कि अब यूजर के पास फंड ट्रांसफर करने के लिए कई तरह के डिजिटल ऑप्शन भी होंगे.
क्रेडिट कार्ड
एसबीआई क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव करते हुए अब अनसिक्योर्ड एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर शुल्क बढ़ाकर 3.75% प्रति महीने कर दिया गया है. यदि बिलिंग अवधि में यूटिलिटी पेमेंट में कुल राशि ₹50000 से अधिक होगी तो आप पर 1% का शुल्क लगाया जाएगा लेकिन यह नियम 1 दिसंबर 2024 से लागू होगा.
इसी तरह आइसीआइसीआइ बैंक ने भी अपने फ्रेमवर्क और क्रेडिट कार्ड रीवार्ड प्रोग्राम में बदलाव किए हैं. वही इंडियन बैंक की फिक्स डिपॉजिट में केवल 30 नवंबर 2024 तक ही निवेश करने का विकल्प है क्योंकि यह अंतिम तिथि है.
ट्रेन टिकट बुकिंग
भारतीय रेलवे द्वारा एडवांस रिजर्वेशन के लिए मौजूदा समय सीमा को कम करते हुए 120 दिन के बजाय 60 दिन निर्धारित किया गया है. 1 नवंबर 2024 से ये लागू हो चुका है. इससे पहले टिकट बुक करने वाले यात्री पर इस नियम का कोई असर नहीं होगा.
एलपीजी और ट्राई के नियम
स्पैम और स्कैम कॉल को रोकने के लिए ट्राई द्वारा नए नियम (Major Changes In Rule) बनाए गए हैं जिसके तहत अब टेलीकॉम कंपनीया मैसेज ट्रेसेबिलिटी शुरू करेगी और इसके स्टैंडर्ड को पूरा नहीं करने पर सभी मैसेज को ब्लॉक किया जाएगा. साथ ही साथ 1 नवंबर से एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में भी बदलाव किया गया है जिसका असर घरेलू और कमर्शियल दोनों ही कंज्यूमर पर पड़ेगा.
Read Also: Railway New App: अब IRCTC नहीं बल्कि इस ऐप से बुक होगा ट्रेन का टिकट, दिसंबर से बदलने वाला है नियम