Mahindra and Mahindra की गाड़ियों का भारतीय बाजार में काफी दबदबा हैं। इसकी थार, एक्सयूवी और स्कॉर्पियो का एक तरह से दबदबा है और लोग कंपनी की गाड़ियों के लिए महीनों क्या सालों तक इंतजार करने को तैयार रहते हैं। अगर आप भी महिंद्रा एंड महिंद्रा की नई गाड़ी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आप थोड़ा इंतजार कर लीजिए क्योंकि Mahindra XUV700 Facelift बाजार में धमाल मचाने के लिए तैयार है।

जानिए कब होगा Launch

रिपोर्ट्स की मानें तो महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी ने Mahindra XUV700 के नए वर्जन पर काम करना शुरू कर दिया है और जल्द ही इसके फेसलिफ्ट मॉडल को पेश किया जा सकता है। Mahindra XUV700 Facelift को कई बार सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है। कहा जा रहा है कि कंपनी इसे जल्द ही पेश कर सकती है लेकिन अभी तक इसको लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है।

डिजाइन में मिलेगा बड़ा अपडेट

Mahindra XUV700 Facelift बड़े डिजाइन बदलाव के साथ पेश होने वाली है। इसमें हेडलैंप और अपडेटेड एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स मिलने वाली हैं और इसके फ्रंट ग्रिल और नए बंपर भी मिल सकते हैं। हालांकि, साइड प्रोफाइल में ज्यादा कुछ बदलाव नहीं होगा लेकिन नए अलॉय व्हील डिजाइन पेश की जा सकती है।

Mahindra XUV700 Facelift: Features

वैसे तो महिंद्रा एक्सयूवी 700 में फीचर्स भर-भर के मिलते हैं लेकिन कहा जा रहा है कि इसका फेसलिफ्ट वर्जन कई मॉडर्न व दमदार फीचर्स से लैस होकर एंट्री मारेगा। इसमें सेल्फ पार्किंग फंक्शन के साथ डिजिटल बटन, डॉल्बी एटमॉस के साथ प्रीमियम हरमन कार्डन ऑडियो सिस्टम दिया जा सकता है। केबिन में कंपनी ने XUV9 की तरह नया डैशबोर्ड लेआउट भी ऑफर किया जा सकता है। इसमें ग्राहकों को 7 एयरबैग के साथ सनरूफ का ऑप्शन भी मिलने वाला है।

यह भी पढ़ेंः-Lovebird थी भारत की सबसे पहली इलेक्ट्रिक कार, जानिए कब हुई थी लॉन्च

इंजन होगा दमदार

Mahindra XUV700 Facelift में कंपनी मौजूदा इंजन को भी बरकरार रखने वाली है। इसमें 2.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलने वाला है। यह 5,000 आरपीएम पर 197 बीएचपी और 1,750 से 3,000 आरपीएम के बीच 380 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।