Mahindra XUV 3XO RevX: महिंद्रा ने भारत में अपनी XUV 3XO SUV की नई RevX सीरीज लॉन्च कर दी है। इस सीरीज की कीमत 8.5 लाख रुपये से शुरू होकर 12.99 लाख रुपये(एक्स-शोरूम) तक जाती है। इस सीरीज में आपको दो मॉडल देखने को मिलेंगे, जिसमें RevX M और RevX A शामिल हैं। दोनों ही मॉडल इस बजट में बेहतरीन लुक और फीचर्स के साथ आते हैं।

XUV 3XO RevX M के फीचर्स

RevX M वेरिएंट कंपनी के पुराने MX2 मॉडल पर बेस्ड है। इसमें आगे की तरफ बॉडी कलर ग्रिल, काले पहिये, दो रंगों वाली छत और पीछे की तरफ RevX बैजिंग दी गई है। इसके अंदर आपको काली सीटें, बड़ी टच स्क्रीन, म्यूजिक सिस्टम, स्टार्ट बटन, रियर एसी और कार के स्टीयरिंग पर कंट्रोल बटन मिलते हैं। इसमें कीलेस एंट्री की सुविधा भी मौजूद है। वहीं, इसका M(O) वेरिएंट सनरूफ के साथ आता है।


सुरक्षा के लिहाज से भी यह कार काफी शानदार है। XUV 3XO RevX में 6 एयरबैग दिए गए हैं। इसके अलावा, चाइल्ड सीट इंस्टॉलेशन और बेहतरीन ब्रेकिंग सिस्टम जैसे अहम फीचर्स मिलते हैं। इस SUV को भारत के सेफ्टी टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग भी मिली है। इस मॉडल में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन है जो गाड़ी को अच्छी पावर देता है साथ ही ये मैनुअल गियर सिस्टम के साथ आता है।

यह भी पढ़ेंः-Amazon Prime Day Sale 2025 : 12 से 14 जुलाई 2025 तक महंगे गैजेट्स से लेकर घरेलू उपकरणों तक भारी छूट

XUV 3XO RevX A के फीचर्स

अब RevX A वेरिएंट की बात करें तो इसमें थोड़े ज्यादा फ़ीचर्स देखने को मिलते हैं। इसमें बड़ा सनरूफ, चमकदार अलॉय व्हील्स, एलेक्सा और मोबाइल से कनेक्ट करने वाला स्मार्ट सिस्टम है।साथ ही, डुअल-जोन एयर कंट्रोल, वायरलेस मोबाइल कनेक्शन और बारिश में ऑटोमैटिक वाइपर भी मिलते हैं।

इसमें 1.2 लीटर T-GDI इंजन है जो 130 bhp पावर और 230 Nm टॉर्क देता है। यह मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ऑप्शन में उपलब्ध है।

किससे होगा मुकाबला

RevX A में थोड़ा ज्यादा पावरफुल इंजन दिया गया है और यह मैनुअल के साथ-साथ ऑटोमैटिक गियर में भी आता है।
महिंद्रा की यह नई सीरीज अब टाटा नेक्सन, ब्रेजा, सॉनेट और वेन्यू जैसी कारों को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार है।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।