भारतीय ग्राहकों की पसंद का ध्यान रखने में Mahindra & Mahindra कंपनी सबसे आगे है और वह अपने प्रीमियम गाड़ियों से भारतीयों के दिलों पर सालों से राज कर रही है। कंपनी अपनी लाइनअप में अधिक से अधिक SUV को शामिल कर रही है। महिंद्रा की सबसे सस्ती एसयूवी XUV 3XO ने अपनी बिक्री से कई रिकॉर्ड ब्रेक किए हैं और यह ग्राहकों को खूब पसंद आ रही है। आइए डालते हैं इसकी सेल्स रिपोर्ट पर एक नजर।
Mahindra XUV 3XO: दोगुनी हो गई बिक्री
पिछले साल अप्रैल महीने में महिंद्रा कंपनी ने Mahindra XUV 3XO को अपनी पॉपुलर XUV300 के फेसलिफ्ट वर्जन के तौर पर मार्केट में उतारा था। लॉन्चिंग के बाद से ही इसने ग्राहकों को अपना दीवाना बना रखा है और स्थिति यह है कि पिछले एक साल में ही इसकी बिक्री दोगुनी हो गई है। इस SUV को फाइनेंशियल ईयर 2025 में 1,00,905 ग्राहकों ने खरीदा है, जबकि फाइनेंशियल ईयर 2024 में इसकी बिक्री का आंकड़ा 54,726 यूनिट ही था।
टॉप-10 बिकने वाली एसयूवी में शामिल
Mahindra XUV 3XO ने अपनी बिक्री से कई रिकॉर्ड कायम किए हैं। साल भर में लगभग दोगुनी बिक्री के दम पर यह भारत में बिकने वाली टॉप-10 एसयूवी में अपना नाम दर्ज करा चुकी है। इस लिस्ट में महिंद्रा थार भी शामिल है, जिसे बीते वित्त वर्ष में कुल 47,000 ग्राहकों ने खरीदा था। हालांकि, वित्त वर्ष 2024 के मुकाबले थार की सेल में करीब 28 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।
ग्राहकों को लुभा रही डिजाइन

Mahindra XUV 3XO की डिजाइन मार्केट में मौजूद अन्य सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी से पूरी तरह अलग है, जो कि ग्राहकों को दीवाना बना रही है। कंपनी ने इसमें बोल्ड एक्सटीरियर लुक के साथ ही इंटीरियर को काफी मॉडर्न और हाई क्वॉलिटी रखा है। इसमें ढेर सारे लग्जरी फीचर्स भी दिए गए हैं, जिससे यह लोगों को खूब पसंद आ रही है।
इतनी है कीमत
Mahindra XUV 3XO के प्राइस की बात करें तो यह 7.99 लाख रूपए के एक्स-शोरूम प्राइस से शुरू होती है और इसके टॉप मॉडल की कीमत 15.56 लाख रूपए एक्स-शोरूम तक है। माइलेज के मामले में भी यह शानदार है। इसका माइलेज 18.06 से लेकर 21.2 किलोमीटर प्रति लीटर तक है।
यह भी पढ़ेंः-Maruti Suzuki Wagon R Vs Tata Tiago : सेफ्टी फीचर्स के मामले में जानिए कौन है बेस्ट