डीजल और पेट्रोल एसयूवी में ग्राहकों की पहली पसंद बनी महिंद्रा की Electric SUV गाड़ियां भी लोगों को खूब लुभा रही हैं। महिंद्रा कंपनी की लेटेस्ट Mahindra XEV 9e Electric SUV ग्राहकों को पसंदीदा बन गई है और कंपनी ने इसकी डिलीवरी भी शुरू कर दी है। आइए जानते हैं कि Mahindra XEV 9e Electric SUV में आपको क्या-क्या फीचर्स मिलते हैं और आप इसे कितनी कीमत पर अपने घर ला सकते हैं।

Mahindra XEV 9e Electric SUV : 24 घंटे में ही बुक हुई थीं 30,179 कारें

Mahindra XEV 9e Electric SUV की बात करें तो जैसे ही महिंद्रा कंपनी ने इसकी Booking ओपेन की थी, ग्राहकों ने इसे हाथों-हाथ लिया था। कंपनी के मुताबिक, मात्र 24 घंटों के भीतर ही इस कार की 30,179 Unit ग्राहकों ने बुक कर ली थी। अब जिन ग्राहकों ने बुकिंग की थी, उन्हें कंपनी ने कार की डिलीवरी देनी शुरू कर दी है।

कलर ऑप्शन

Mahindra XEV 9e Electric SUV के कलर ऑप्शन्स की बात करें तो ग्राहक इसे एवरेस्ट व्हाइट, टैंगो रेड, स्टील्थ ब्लैक, रूबी वेलवेट, नेबुला ब्लू और डेजर्ट मिस्ट जैसे कलर्स में खरीद सकते हैं। Electric SUV में ग्राहकों को आकर्षक एक्सटीरियर के साथ ही एयरक्राफ्ट इंस्पायर्ड इंटीरियर डिजाइन भी मिलती है।

प्राइस

इसके प्राइस की बात करें तो इसकी शुरूआती कीमत 21.90 लाख रूपए Ex-showroom है। पैक टू वर्जन की कीमत 24.90 लाख रूपए और पैक थ्री सेलेक्ट वेरिएंट की कीमत 27.90 लाख रूपए और टॉप-स्पेक वेरिएंट की कीमत 30.50 लाख रूपए Ex-showroomरखी गई है। अभी कंपनी ने SUV के टॉप-स्पेक पैक थ्री वेरिएंट की डिलीवरी शुरू की है। पैक टू ट्रिम्स की डिलीवरी कंपनी जुलाई 2025 तक दे सकती है। बेस वन और पैक वन एवब वेरिएंट अगस्त 2025 तक डिलीवर किया जा सकता है।

रेंज

कंपनी ने दो अलग-अलग बैटरी पैक के विकल्प ग्राहकों को उपलब्ध कराए हैं। कंपनी का कहना है कि Single Charging में 59kWh बैटरी पैक से लैस वेरिएंट 542 किलोमीटर और 79kWh बैटरी पैक से लैस वेरिएंट 656 किलोमीटर की शानदार रेंज प्रदान करता है। सबसे खास बात यह है कि यह है कि दोनों वेरिएंट में लिथियम-आयरन फॉस्फेट बैटरी का उपयोग किया गया है।

यह भी पढ़ेंः-Mahindra XUV700 खरीदने का है प्लान, हर महीने इतनी देनी पड़ेगी EMI, जानिए पूरा हिसाब-किताब