महिंद्रा कंपनी की ईवी गाड़ियों Mahindra XEV 9e और BE 6 ने मार्केट में तहलका मचा दिया है। महिंद्रा की इन दमदार ईवी गाड़ियों के लोग दीवाने हो गए हैं और बुकिंग खुलते ही पहले दिन इसकी 30 हजार गाड़ियां बिक गईं।
Mahindra XEV 9e और BE 6: 30 हजार गाड़ियां बुक
Company ने 14 फरवरी को Mahindra XEV 9e और BE 6 को बुकिंग के लिए खोला। महिंद्रा की दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी गाड़ियां Inglo प्लेटफॉर्म पर बेस्ड हैं। 2024 की बात करें तो जहां पूरे साल में एक लाख गाड़ियों की बुकिंग हुई थी, वहीं Mahindra XEV 9e और BE 6 की बुकिंग खुलने के बाद एक ही दिन में 30 हजार गाड़ियां बुक हो गईं।
टोटल बुकिंग की बात करें तो Mahindra XEV 9e और BE 6 की कुल 30,179 यूनिट्स बुक हुईं। इस आंकड़े को फीसदी के हिसाब से देखें तो Mahindra XEV 9e 56 फीसदी और BE 6 44 फीसदी बुक हुई।
Mahindra XEV 9e और BE 6 में क्या है खास
Mahindra XEV 9e और BE 6 के लिए सबसे ज्यादा बुकिंग की बात करें तो यह बड़े बैट्री पैक वाले वेरिएंट 79kWh के लिए ही हुई हैं। Mahindra XEV 9e और BE 6 की बुकिंग का 73 फीसदी हिस्सा टॉप एंड पैक 3 के लिए ही हुआ है।
बड़े बैट्री पैक के साथ आने वाली Mahindra BE 6 वेरिएंट के कीमतों की बात करें तो यह 26.90 लाख रूपए रखी गई है। Mahindra XEV 9e के टॉप वेरिएंट की कीमत पर नजर डालें तो यह 31.50 लाख रूपए में आ रही है।
Mahindra XEV 9e और BE 6 के बैट्री पैक की होगी लाइफटाइम वारंटी
महिंद्रा कंपनी की ईवी में बड़े बैटरी पैक 79kwh मॉडल की रेंज भी ज्यादा है। सिंगल चार्जिंग में BE 6 बड़े बैट्री पैक के साथ 656 किलोमीटर की रेंज देने का दावा कर रही है। इससे इतर Mahindra XEV 9e की बात करें तो कंपनी का यह वेरिएंट बड़े बैट्री पैक के साथ सिंगल चार्जिंग में 682 किलोमीटर की रेंज देने की बात कह रही है।
खास बात यह है कि Mahindra XEV 9e और BE 6 के बैटरी पैक के लिए लाइफटाइम वारंटी के साथ मार्केट में उतरी हैं। डिलीवरी की बात करें तो महिंद्रा मार्च 2025 से इन गाड़ियों के टॉप-एंड मॉडल्स को डिलीवर करने वाली है।
यह भी पढ़ेंः-Honda Amaze New Model: सिर्फ इतने रूपए में मिल रहा Honda Amaze का लेटेस्ट मॉडल, धाकड़ फीचर्स से है लैस