Mahindra and Mahindra Company का भारतीय बाजार में दबदबा है और ग्राहक इसकी कारों को खूब पसंद करते हैं। स्टाइल, कंफर्ट, सेफ्टी व मजबूती के मामले में इसका कोई तोड़ नहीं है। अगर आप Mahindra and Mahindra Company की गाड़ियों के दीवाने हैं तो अगले महीने कंपनी कई धमाकेदार गाड़ियों का इलेक्ट्रिक वर्जन पेश कर सकती है। कहा जा रहा है कि 15 August को कंपनी महिंद्रा थार ईवी, महिंद्रा स्कॉपिर्यो ईवी और महिंद्रा पिकअप पेश कर सकती है। कंपनी ने इसका टीजर भी जारी कर दिया है, जिसके बाद से ही इसको लेकर चर्चा चल रही है।

जानिए कैसे करता है आयोजन

बता दें कि हर साल Mahindra and Mahindra Company 15 अगस्त को एक खास कार्यक्रम का आयोजन कर अपनी अपकमिंग कारों के कॉन्सेप्ट या प्रोडक्शन मॉडल को प्रदर्शित करता है। कहा जा रहा है कि इस साल कंपनी ‘Freedom NU’ नाम से आयोजित होने वाले कार्यक्रम में कई खास प्रोजेक्ट पेश किए जा सकते हैं।

कंपनी विजनडॉटटी, विजनडॉटएक्स और विजनडॉटएसएक्सटी को टीज कर रही है। ऐसे में कहा जा रहा है कि 15 August को महिंद्रा थार ईवी, महिंद्रा स्कॉर्पियो ईवी और महिंद्रा पिकअप को पेश किया जा सकता है।

Mahindra ऑल इलेक्ट्रिक थार हो सकती है पेश

Mahindra and Mahindra Company द्वारा अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया पर Vision T Concept का टीजर जारी किया गया है। हालांकि, इसमें यह जानकारी नहीं दी गई है कि यह किस मॉडल का बेस बनेगा लेकिन कहा जा रहा है कि यह आने वाले All Electric Thar का कॉन्सेप्ट हो सकता है। टी का मतलब थार से लगाया जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः-इस तारीख को लॉन्च होगी Kia Carens Clavis EV: धमाकेदार फीचर्स और सिर्फ इतनी कीमत

साल 2023 में महिंद्रा कंपनी ने पहली बार थारडॉटई नाम से बैटरी से चलने वाली थार का कॉन्सेप्ट दिखाया था। कहा जा रहा है कि विजन टी कॉन्सेप्ट Thar.e का अगला रूप हो सकता है।

ये चीजें दिखी खास

Ezgif Com Jpg To Webp Converter

Mahindra and Mahindra Company द्वारा जो टीजर जारी किया गया है, उसकी खास बातों पर गौर करें तो इसमें क्लैमशेल बोनट, चौड़े फेंडर्स, ऑफ रोड टायर्स और भारी-भरकम फ्रंट बंपर दिख रहा है। इस वीडिया में केवल कार के आगे के हिस्से को ही ऊपर से दिखाया गया है।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।