XUV400 EV: साल 2025 की शुरुआत हो गई है. ऐसे में सभी कार कंपनी अपनी कंपनी को और आगे ले जाने के प्रयास में लगी हुई है. इसी के साथ ही बीते कुछ सालों से लोगों के मन में इलेक्ट्रिक कार लेने का क्रेज चल रहा है. इसी कार कंपनी बेहतरीन और स्लाइलेस इलेक्ट्रिक कार को बनाने में लगी हुई है.

अगर आप भी इस साल एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार लेने की सोच रहे है तो हम आपको एक बेहतरीन कार के बारे में बताएंगे. इसी के साथ ही इस कार को लेने पर आपको काफी ज्यादा डिस्काउंट भी मिल सकता है.

दरअसल महिंद्रा के पास इलेक्ट्रिक कारों का स्टॉक बचा हुआ है. जिसे खत्म करने के लिए कंपनी इस कारों पर काफी ज्यादा डिस्काउंट भी दे रही हैं.

3 लाख रुपये से भी ज्यादा का मिलेगा डिस्काउंट

बता दें कि महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी XUV400 EV पर लगभग 3 लाख रुपये से भी ज्यादा का डिस्काउंट दे रही है. सूत्रों के मुताबिक कंपनी के पास इस कार का अभी काफी स्टॉक बचा हुआ है कंपनी ने पिछले साल भी इलेक्ट्रिक कारों पर काफी बेहतरीन डिस्काउंट दिया था.

अगर आप भी इस कार को लेना चाह रहे है तो हम आपको इस कार की कीमत और फीचर्स के बारें में बताने वाले है.

क्या है महिंद्रा XUV400 कि कीमत और पावरट्रेन

सबसे पहले इस कार (XUV400) की कीमत की बात करें तो कंपनी ने इस कार की एक्स शोरुम कीमत 15.49 लाख से 17.69 लाख रुपये तय की थी. अगर आप इस को लेना चाह रहे तो अपने पास के किसी शोरुम में इस कार की और अधिक जानकारी ले सकते हैं.

बता दें कि कंपनी इस कार (XUV400) को दो अलग-अलग बैटरी पैक में लांच कि गई थी. पहले वेरिएंट को जो कि EC Pro है. उसे 34.5 kWh की पावर मिलती है. इसी के साथ ही कार के दूसरे वेरिएंट EL Pro ट्रिम को 39.5 kWh की बैटरी से पावल मिलता है.

इनमें EC कार को एक बार चार्ज करने पर आप 375 km बिना किसी परेशानी के जा सकते हैं. इसी के साथ ही EL का फुल चार्ज पर आप 456 KM तक जा सकते हैं.

ALSO READ: जोर-शोर से हुआ था लांच बंद हो गया बुलेट 350 का ये वेरिएंट और कलर, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह