देश में इस समय सबसे पॉपुलर SUV की बात करें तों Mahindra Scorpio N सबसे ऊपर नजर आएगी। इसक बोल्ड लुक, दमदार इंजन और मॉडर्न फीचर्स ग्राहकों को बेझिझक अपनी ओर खींच लेता है। इस समय इसकी बिक्री भी जोरों पर चल रही है।

Mahindra Scorpio N का Pickup वर्जन लॉन्च

Mahindra ने पहले ही साउथ अफ्रीका में Mahindra Scorpio N के Pickup Truck वर्जन को Global Pickup नाम से कॉन्सेप्ट के तौर पर पेश किया है। हालांकि, अभी तक Pickup Truck वर्जन का फाइनली नाम क्या रखा जाएगा, यह अभी तय नहीं हुआ है लेकिन हाल ही में हिमाचल प्रदेश के मनाली में इसका टेस्ट म्यूल स्पॉट हुआ है। जिसके बाद इसके फीचर्स, इसके इंजन और रेट को लेकर कयास लगाए जाने लगे हैं।

रेगुलर Scorpio N की तरह मिलेंगे हेडलाइट्स और डीआरएल

Mahindra Scorpio N Pickup Truck के जिस टेस्ट म्यूल को स्पॉट किया गया है, उसके अनुसार Truck Bed को एक्सटेंड किया गया है। हालांकि, टेस्ट म्यूल पूरी तरह कवर था लेकिन इस Pickup Truck में आपको रेगुलर Scorpio की तरह ही हेड्लाइट्स और LED DRLs मिलने वाले हैं। एलॉय व्हील की बात करें तो यह भी रेगुलर ही होगा यानी इसमें भी किसी प्रकार के बदलाव की संभावना न के बराबर है।

Single Cab Layout ने सभी को चौंकाया

साउथ अफ्रीका में पेश किए गए Pickup Truck में रिवाइज्ड फेसिया थी, जो कि Scorpio N के फेसलिफ्ट में दिखाई गई थी। इसके अलावा, हिमाचल के मनाली में जो टेस्ट म्यूल स्पॉट किया गया है, वह Pickup Truck Single Cab Layout में है जबकि साउथ अफ्रीका में यह Dual Cab Layout में पेश किया गया है।

Mahindra Scorpio N Pickup में हो सकते हैं ये फीचर्स

Mahindra Scorpio N Pickup के फीचर्स को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि LED DRLs, LED Headlights के साथ ही 8 inch Touchscreen, Auto AC और Cruise Control मिल सकते हैं। इसके अलावा इसमें Single Panel Sunroof और Wireless फोन चार्ज भी मिल सकता है। सेफ्टी फीचर्स भी हमेशा की तरह दमदार हो सकते हैं। Multiple Airbag, हिल स्टार्ट असिस्ट, ESC (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल), रियर पार्किंग कैमरे के साथ TOMS (टायर प्रेशर मॉनीटरिंग सिस्टम) मिल सकते हैं। इंजन में आपको Scorpio N की तरह ही 2.2 लीटर डीजल इंजन मिल सकता है।

इतनी हो सकती है इसकी कीमत

अभी तक Mahindra Scorpio Truck की कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है लेकिन अगर भारत में इसकी लॉन्चिंग को हरी झंडी मिलती है तो यह 2026 तक सड़कों पर नजर आ सकती है। कीमतों का अनुमान लगाया जा रहा है कि यह 25 लाख रूपए Ex-Showroom से शुरू हो सकती है।

यह भी पढ़ेंः-2025 MG Astor : पैनोरमिक सनरूफ के साथ रेट होंगे चौंकाने वाले