करीब 60 लाख रूपए में ऑन रोड आने वाली Toyota Fortuner लेने का सपना अगर आप अपने मन में संजोए हुए हैं लेकिन आपका बजट टाइट है तो आज हम आपको एक ऐसी कार के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको Fortuner से आधे रेट में ही मिल जाएगी। आधा पैसा बचने के साथ ही आपको दमदार Features भी इसमें मिलेंगे और मजबूती का भरोसा गांरटीड होगा।
Toyota Fortuner का बेहतरीन रिप्लेसमेंट
हम बात कर रहे हैं दिग्गज स्वदेशी कार निर्माता Mahindra and Mahindra के Scorpio की, जो कि Toyota Fortuner का बेहतरीन रिप्लेसमेंट है। अगर आप Mahindra and Mahindra के Scorpio के टॉप वैरिएंट को खरीदते हैं तो यह आपको फॉर्चूनर से लगभग आधे रेट पर आसानी से मिल जाएगी। भारत में स्कॉर्पियो की Ex-Showroom कीमत की बात करें तो यह 13.99 लाख रूपए से शुरू होकर 24.69 लाख रूपए के बीच आपको मिल जाएगी। अगर हम Top Varient की बात करें तो यह आपको 30 लाख रूपए के आस-पास मिल जाएगी, जबकि फॉर्चूनर आपको ऑन रोड 60 लाख रूपए से अधिक के रेट में पड़ेगी।
Fortuner के बराबर होती है इसकी साइज
Scorpio में आपको शक्तिशाली इंजन के साथ-साथ मॉडर्न केबिन, 4*4 सेटअप और Fortuner के लगभग बराबर साइज भी मिल जाती है। ऐसे में आपको यह भी फील नहीं होगा कि हमने छोटी गाड़ी खरीद ली है। Mahindra Scorpio N के माइलेज की बात करें तो यह आपको 12.12 से लेकर 15.94 किलोमीटर प्रति लीटर देगी। इसका डीजल MT Varient 15.94 किलोमीटर प्रति लीटर (लगभग 16 किलोमीटर प्रति लीटर) जबकि डीजल AT Varient आपको 15.42 किमी प्रति लीटर का माइलेज आराम से देता है। माइलेज का यह दावा कंपनी की तरफ से ही किया जा रहा है।
क्रूज कंट्रोल के साथ मिलेगा Sunroof
Mahindra Scorpio N के फीचर्स भी काफी दमदार हैं और इस समय यह लोगों की पहली पसंद बनी हुई है। Scorpio N में आपको 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ-साथ क्रूज कंट्रोल और Sunroof भी मिलता है। अन्य फीचर्स की बात करें तो वायरलेस फोन चार्जिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, 12 स्पीकर साउंड सिस्टम, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल और 6-वे पावर्ड ड्राइवर सीट भी मिलती है।
सेफ्टी के मामले में भी जबरदस्त
सेफ्टी के बारे में Mahindra नाम ही काफी है। इसे ग्लोबल एनसीएपी से 5 Star Safety Rating भी मिल चुकी है। इसके अलावा इसमें आपको 6 Airbag, ESC, एक टीपीएमएस, हिल असिस्ट कंट्रोल तथा फ्रंट व रियर कैमरे के अलावा तमाम सारे मॉडर्न फीचर्स इसमें देखने को मिलेंगे।
यह भी पढ़ेंः-मार्केट में आया Royal Enfield की धांसू बाइक का Special Edition, सिर्फ 100 लोग बन सकते हैं मालिक