देश की म्यूजिक पर डांस करने वाली इलेक्ट्रिक कार Mahindra BE6 और Mahindra XEV 9e लोगों को खूब लुभा रही है। चीनी कंपनी BYD की कारों में ही ये फीचर देखने को मिलता है। डांसिंग फीचर्स से लैस होकर आने वाली Mahindra and Mahindra की कार ने 40 दिनों के भीतर शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया है, जो कि अभी तक कोई भी इलेक्ट्रिक कार हासिल नहीं कर पाई है।

तिमाही आंकड़े ने हर किसी को चौंकाया

इलेक्ट्रिक कार Mahindra BE6 और Mahindra XEV 9e के तिमाही आंकड़ों ने हर किसी को चौंका दिया है। हाल ही में महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी ने अपनी इस कार के आंकड़े जारी किए हैं। बता दें कि पिछले साल के आखिरी महीने में कंपनी ने अपनी दो इलेक्ट्रिक कारों Mahindra BE6 और Mahindra XEV 9e को लॉन्च किया था।

इलेक्ट्रिक कार महिंद्रा बीई6 के कीमत की बात करें तो यह 18.90 लाख रूपए से शुरू होती है, जबकि एक्सईवी 9ई 21.90 लाख रूपए की शुरूआती कीमत से शुरू होती है। बुकिंग के पहले दिन ही इन दोनों कारों को 30,179 यूनिट्स की बुकिंग मिल गई थी।

तीन महीने में बिकीं इतनी कारें

Mahindra and Mahindra ने इन दोनों इलेक्ट्रिक कारों की 40 दिनों के भीतर 6,300 यूनिट्स की डिलीवरी ग्राहकों को दी है। कंपनी ने इन दोनों कारों की डिलीवरी 20 मार्च 2025 से देनी शुरू की थी और 30 अप्रैल 2025 के भीतर ही इसने गाड़ियां की डिलीवरी का नया रिकॉर्ड बनाया है।

कंपनी ने बताया कि टोटल इलेक्ट्रिक व्हीकल सेल में 59% की सेल केवल Mahindra XEV 9e की हुई है। बताया कि इन दोनों इलेक्ट्रिक कारों की जितनी बुकिंग हुई है, उनकी डिलीवरी आने वाले 4 से 5 महीनों में ग्राहकों को कर दी जाएगी।

Music पर नाचती है Mahindra XEV 9e

Music पर डांस करने की वजह से यह कार काफी सुर्खियों में रहती है और लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं। Mahindra BE6 और Mahindra XEV 9e में पार्टी मोड या ग्रूव मी फीचर दिया गया है।

इसमें मौजूद एआई सॉफ्टवेयर कारों की लाइटों- हेडलाइट, डीआरएल, टेललाइट और इंटीरियर एम्बिएंस लाइटिंग को संगीत की धुन के आधार पर सिंक्रोनाइज करके एक लाइटिंग डिस्प्ले बनाता है। इसके अलावा कार में जो अनोखे शॉकर दिए गए हैं, वह भी मूव करते हैं। ऐसे में यह कार म्यूजिक पर डांस करती हुई नजर आती है।

यह भी पढ़ेंः-Rolls Royce की ये हैं सबसे महंगी कारें, करोड़ों से नीचे नहीं होती है डील