Mahindra & Mahindra Company तेजी से घरेलू मार्केट पर अपनी पकड़ मजबूत बना रही है और उसका मार्केट शेयर भी साल-दर-साल बढ़ रहा है। SUV के मामले में महिंद्रा ग्राहकों की पसंदीदा बनी हुई है।
उसकी महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ से लेकर महिंद्रा एक्सईवी 9ई जैसी एसयूवी ने बाजार में मजबूत पकड़ बना रखी है। इस रफ्तार को बरकरार रखने के लिए महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी आने वाले महीनों में कई दमदार गाड़ियां मार्केट में पेश करने की तैयारी कर रही है। आइए आपको बताते हैं कि कंपनी कौन-कौन सी गाड़ियां मार्केट में उतार सकती है और कौन से प्रोजेक्ट पाइपलाइन में हैं।
Mahindra Company की XUV 3XO EV

Mahindra Company जिन कारों को भविष्य में पेश करने वाली है, उनमें पहले नंबर पर महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ ईवी है, जो कि अभी टेस्टिंग फेज में है। इसे भारत की सड़कों पर स्पॉट किया जा चुका है। इसे कंपनी दो बैटरी ऑप्शन 34.5kWh और 39.4kWh के साथ पेश कर सकती है, जिसकी Range 450 किलोमीटर तक हो सकती है।
फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर, डुअल-जोन ऑटोमैटिक एसी, एंड्रॉयड ऑटो एंड एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ ही पैनोरमिक सनरूफ भी पेश कर सकती है।
Mahindra Thar Facelift

भारतीय बाजार में धूम मचा रही महिंद्रा थार के Facelift Version को लाने की तैयारी Mahindra Company कर रही है। थार पिछले 5 सालों से मार्केट पर राज कर रही है और यह आने वाले समय में 3-डोर अवतार में भी ग्राहकों के सामने पेश हो सकती है। कहा जा रहा है कि इसकी डिजाइन में ज्यादा कुछ बदलाव नहीं होगा और यह थार रॉक्स की तरह दिखाई दे सकती है। इसे डीजल और पेट्रोल दोनों ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।
Mahindra XUV700 Facelift

Mahindra Company की एक्सयूवी 700 मार्केट पर राज कर रही है और 7 सीटर के साथ बल्की डिजाइन के चलते ग्राहकों ने इसे हाथों-हाथ लिया था। अब कंपनी इसके फेसलिफ्ट वर्जन को पेश करने जा रही है। कहा जा रहा है कि मार्केट में 2026 की पहली तिमाही में एंट्री मार सकती है।
यह भी पढ़ेंः-JIO यूजर्स को मुकेश अंबानी ने दिया तोहफा, 84 दिनों तक Netflix, JIO Hotstar, Prime Vedio का एक्सेस फ्री