प्रयागराज में 2025 में आयोजित होने वाले MahaKumbh के लिए देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु और पर्यटक पहुंचने की उम्मीद है। यह आयोजन न केवल आध्यात्मिक आस्था का केंद्र है, बल्कि इसकी भव्यता भी लोगों को आकर्षित करती है। संगम नगरी में तैयारियों को युद्धस्तर पर अंजाम दिया जा रहा है। खास बात यह है कि इस बार MahaKumbh को और भी अनोखा और यादगार बनाने के लिए 'डोम सिटी' की शुरुआत की जा रही है, जो पर्यटकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र होगी।
पहली बार 15 फीट ऊपर होगी डोम सिटी
डोम सिटी को प्रयागराज में पहली बार लगभग 15 फीट ऊंचाई पर स्थापित किया जा रहा है। यहां पर्यटक 360 डिग्री का नजारा लेते हुए MahaKumbh के दिव्य और भव्य स्वरूप का आनंद ले सकेंगे। पर्यटन विभाग के सहयोग से बन रही यह डोम सिटी न केवल सुरक्षा के लिहाज से बुलेटप्रूफ और फायरप्रूफ होगी, बल्कि इसमें लग्जरी सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएंगी।
डोम सिटी के अंतर्गत पर्यटकों के ठहरने के लिए 220 डोम और लकड़ी के शानदार कॉटेज बनाए जा रहे हैं। इन डोम्स की खासियत है कि ये 100 प्रतिशत पॉलीकार्बोनेट से बने हैं और पहली बार भारत में इस तरह की संरचना पेश की जा रही है। डोम के अंदर पांच सितारा होटल जैसी सुविधाएं, जैसे- किंग साइज बेड, कालीन वाले फर्श, एसी कमरे, और स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था होगी।
डोम सिटी में क्या होगी खासियत?
इवोलाइफ स्पेस प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर अमित जौहरी ने बताया कि डोम सिटी में हर तरह की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। पर्यटकों के लिए पिकअप और ड्रॉप की व्यवस्था, दिन-रात MahaKumbh के नजारों का आनंद, और लक्जरी वुडन कॉटेज का विकल्प होगा।
एक रात के लिए डोम का किराया 1,10,000 रुपये और लकड़ी के कॉटेज का किराया 81,000 रुपये तय किया गया है। यह शहर, जो रात में रोशनी से जगमगाता है, पर्यटकों के लिए एक अनोखा अनुभव होगा। इस डोम सिटी को बनाने का मकसद श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक अनुभव के साथ-साथ अत्याधुनिक सुविधाओं का आनंद देना है।
Also Read : Business Idea: मात्र 70 दिन में इस बिजनेस से कमाए लाखों, कम निवेश में होगी बंपर कमाई