प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक आयोजित होने वाले महाकुंभ को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार और रेलवे ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बार महाकुंभ के लिए 5000 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है और 40 से 45 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने खास इंतजाम किए हैं, ताकि किसी को भी यात्रा के दौरान परेशानी न हो।

महाकुंभ में 3000 स्पेशल ट्रेनों का संचालन

रेलवे की ओर से महाकुंभ के दौरान 3000 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। इसके अलावा यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए जनरल कोच में सफर करने वाले यात्रियों को फ्री यात्रा सुविधा देने की योजना पर विचार किया जा रहा है। इस योजना के तहत, कुंभ मेले से लौटने वाले यात्रियों को टिकट खरीदने की अनिवार्यता खत्म की जा सकती है। रेलवे की यह सुविधा 200 से 250 किलोमीटर तक के सफर पर लागू होगी।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, कुंभ के दौरान हर दिन लगभग 5 लाख यात्री जनरल कोच में सफर करेंगे। इतनी बड़ी संख्या में यात्रियों को टिकट उपलब्ध कराना रेलवे के लिए बड़ी चुनौती है। ऐसे में यात्रियों की सहूलियत के लिए टिकट प्रक्रिया को सरल बनाने पर विचार हो रहा है। यदि कोई यात्री 250 किलोमीटर से अधिक दूरी तय करता है तो वह ट्रेन में टीटीई से टिकट बनवा सकेगा और उसे जुर्माना नहीं देना होगा।

स्कैनर टिकट की चुनौती

रेलवे ने पहले विकल्प के तौर पर स्टेशन पर स्कैनर टिकट की सुविधा शुरू करने का परीक्षण किया था। हालांकि, भारी संख्या में टिकट बुक कराने के कारण नेटवर्क जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। यही वजह है कि रेलवे अब जनरल टिकट की अनिवार्यता को अस्थायी रूप से समाप्त करने पर विचार कर रहा है।

कुंभ के दौरान बिना टिकट यात्रा करने के नियम केवल जनरल कोच यात्रियों पर लागू होंगे। अन्य श्रेणियों में यात्रा करने वाले यात्रियों को रिजर्व टिकट लेना अनिवार्य होगा। रेलवे का मानना है कि यह कदम यात्रियों की सुविधा के लिए बेहद कारगर साबित होगा।

आधिकारिक घोषणा जल्द

हालांकि, यह प्रस्ताव अभी अंतिम चरण में है और जल्द ही इस पर आधिकारिक घोषणा की उम्मीद की जा रही है। महाकुंभ जैसे भव्य आयोजन में रेलवे की यह योजना श्रद्धालुओं के लिए बड़ी राहत बन सकती है और यात्रा के दौरान भीड़ प्रबंधन को आसान बनाएगी।

Also Read : Business Idea: घर बैठे 30 हजार से 40 हजार की होगी कमाई, इन 3 तरीकों से करें काम