Apple कंपनी ने Apple WWDC 2025 के दौरान ने अपने MacOS के न्यू वर्जन MacOS 26 Tahoe को दुनिया के सामने ला दिया है। यह लैपटॉप का ऑपरेटिंग सिस्टम है, जो कि न्यू डिजाइन एलिमेंट के साथ सामने आया है। आइए आपको बताते हैं कि MacOS 26 Tahoe की खूबियां क्या हैं और इसमें क्या कुछ खास देखने को मिलेगा।
MacOS 26 Tahoe : इंटरफेस में दिखेंगे बदलाव
एप्पल कंपनी द्वारा पेश किए गए MacOS 26 Tahoe में यूजर्स को ट्रांसल्यूकेंट डिजाइन लैंग्वेज मिलने वाल है, जिसे कंपनी ने लिक्विड ग्लास नाम दिया है। इसके आपको यूजर इंटरफेस में बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है। Menu और Icon की लोकेशन बदल गई है और ऊपर नजर आने वाले कंट्रोल्स को भी कस्टमाइज कर दिया गया है। हालांकि, तमाम बदलावों के बावजूद यूजर्स को बड़ा डिस्प्ले एक्सपीरियंस मिलने वाला है।
iPhone व अन्य डिवाइस पर भी करेगा काम
26 Tahoe में दी गई लिक्विड ग्लास डिजाइन काफी नया कॉन्सेप्ट है और इसमें यूजर्स को तमाम सारे नए कस्टमाइज फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं। सबसे खास बात यह है कि यह सिर्फ मैकओएस तक सीमित नहीं है, बल्कि इसे आईफोन व अन्य डिवाइसेस के लिए भी जारी किया गया है। हालांकि, इसके लिए यूजर्स को अपने डिवाइस में लेटेस्ट Operating System को अपडेट करना होगा।
आईफोन मिररिंग जैसा मिलेगा फीचर
अगर आप अपने लैपटॉप पर MacOS 26 Tahoe को अपडेट कर लेते हैं तो आपको लाइव एक्टिविटीज ऑन मैक नाम का फीचर मिलेगा। इस फीचर की मदद से आप मेन्यू बार पर रियल टाइम अपडेट को देख सकेंगे। यह काफी कुछ आईफोन मिररिंग की तरह आपको देखने को मिलेगा। इस अपडेट करने के बाद यूजर्स को लाइव ट्रांसलेशन की भी सुविधा मिलेगी, जो कि मैसेज और कॉल्स को सपोर्ट करेगा।
अगर आप Facetime यूज करते हैं तो इस पर भी आपको लाइव ट्रांसलेशन फीचर का फायदा मिलने वाला है। सबसे खास बात यह है कि यह पूरा प्रोसेस ऑन डिवाइस होगा, ऐसे में कही भी आपका डेटा बाहर शेयर नहीं किया जाएगा। कंपनी द्वारा लॉन्च किए गए न्यू गेम्स ऐप भी सिर्फ मैकओएस तक सीमित नहीं होगा, बल्कि iOS26 पर भी यह काम करने वाला है। इसमें आपको कई नए फीचर्स का मजा उठाने का मौका मिलेगा।
यह भी पढ़ेंः-Nothing Phone 3 : लॉन्च से पहले ही दिखा नया अवतार, बदले कैमरा डिज़ाइन और मिले दमदार फीचर्स
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।