Apple MacBook Air M1 : इस समय AMAZON पर Great Summer Sale चल रही है जिसमें कई सारे प्रोडक्ट पर बंपर छूट मिल रही है। अगर आप भी इस समय स्मार्टफोन, टीवी, लैपटॉप या फिर स्मार्टवॉच लेने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए एक बेहरीन मौका है। इसी के साथ ही अगर आप ऐप्पल के Macbook को खरीदने कि सोच रहे हैं।

तो इस सेल के चलते आप करीब अपने 33 हजार रुपये की बचत कर सकते हैं। यह मौका बार बार नहीं आएगा। इस लिए अगर आप Macbook लेना चाहते है तो अभी इसे ऑनलाइन ऑर्डर करें।

Apple MacBook Air M1 :

जानकारकी के लिए बता दें कि कंपनी ने इस Apple MacBook Air M1 को साल 2020 के नवंबर माह में लांच किया था। तब इसकी कीमत 92 हजार 990 रुपये थी। लेकिन अब नए मॉडल आने के बाद इसकी कीमतों में भारी कटौती कर दी गई है जिसके बाद इसकी कीमत 89 हजार 900 रुपये है।

वही अमेजन पर चल रही सेल के चलते आप इसको केवल 59 हजार 990 रुपये में खरीद सकते हैं। जिसमें आप अपने 32 हजार 910 रुपये की बचत कर सकते हैं। इसी के साथ ही एक्सचेंज ऑफर के जरिए आप लगभग इसकी कीमत में 13 हजार 100 रुपये और कटौती भी करवा सकते हैं। जो की काफी बेहतरीन डील होने वाली हैं।

Apple MacBook Air M1 में क्या है खास :

Apple MacBook Air M1 भले ही साल 2020 में लांच किया गया था लेकिन इसकी टक्कर कोई भी नहीं ले सकता है। इसमें आपको 13.3 इंच का LED बैकलिट रेटिना डिस्प्ले के साथ आता है। जिसमें आपको 400 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है।

इसी के साथ ही इसके रैम और स्टोरेज की बात करें तो इसमें आपको कंपनी ने दो वैरिएंट दिए है जिसमें पहले वैरिएंट में आपको 8GB रैम के साथ 256 GB का स्टोरेज मिल जाता है। इसी के साथ ही रैम को बढ़ा कर 16GB और स्टोरेज को बढ़ा कर 2TB तक कर सकते हैं।

Apple MacBook Air M1 के अन्य फीचर्स :

इस MacBook की सबसे खास बात यह है कि यह काफी ज्यादा हल्का है। जिसमें आपको बैकलिट की बोर्ड, फोर्स टच कीपैड, फिंगरप्रिंट सेंसर, 720P HD वेबकैम , स्टीरियो स्पीकर, ब्लूटूथ वर्जन 5.0,3.5 MM ऑडियों जैक मिल जाते है वही इस को आप एक बार फुल चार्ज करके लगभग 18 घंटे तक चला सकते हैं।

ये भी पढ़े :- Air Conditioner : महज 1299 में लांच हुआ Portable Ac, कुछ ही मिनट में कमरे को बना देगा मनाली