Maalik Box Office Prediction: इस हफ्ते का शुक्रवार सिनेमाघरों के लिए कुछ ज्यादा ही खास रहने वाला है। क्योंकि इस हफ्ते एक या दो नहीं, बल्कि करीब 10 से ज्यादा फिल्में रिलीज होने वाली है, जिनमें साउथ की 7 से 8 फिल्में है तो वहीं, हॉलीवुड का भी बड़ा नाम Superman एंट्री करने वाला है, लेकिन दर्शकों की नजरे दो फिल्मों पर ज्यादा टिकी हैं, जिसमें राजकुमार राव की Maalik और विक्रांत मैसी की Aankhon Ki Gustakhiyan है।

Maalik Box Office Prediction: दोनों फिल्में हैं कंटेंट बेस्ड

ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि दोनों ही फिल्में कंटेंट बेस्ड हैं और उनका बॉक्स ऑफिस पर फ्यूचर पूरी तरह कहानी पर टिका होगा। फिल्म एक्सपर्ट राज बंसल का कहना है कि राजकुमार राव को लोग पसंद करते हैं, उनकी परफॉर्मेंस पर ऑडियंस को भरोसा है। पिछले कुछ समय से वो एक लकी चार्म बन गए हैं। अगर Maalik का कंटेंट दमदार निकला, तो यह फिल्म धीरे-धीरे ग्रोथ पकड़ सकती है।

वहीं, Aankhon Ki Gustakhiyan को लेकर ज्यादा चर्चा नहीं है, लेकिन कई बार कम बजट की फिल्में भी बड़ा असर छोड़ देती हैं। इस फिल्म के बारे में बंसल का मानना है कि शुरुआत में ज्यादा हलचल नहीं है, लेकिन अगर इसकी कहानी दर्शकों के दिल से जुड़ गई, तो वीकेंड पर ग्रोथ मिल सकती है।

कितना होगा पहले दिन का कलेक्शन?- Maalik Box Office Prediction

">

राज बंसल के अनुसार Maalik पहले दिन 3.5 से 4 करोड़ रुपये तक का बिजनेस कर सकती है। वहीं Aankhon Ki Gustakhiyan से 1 से 1.25 करोड़ रुपये की ओपनिंग की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि, दोनों फिल्मों की आगे की राह वर्ड-ऑफ-माउथ और सोशल मीडिया पर लोगों की राय पर निर्भर करेगी।

सुपरमैन बना बड़ा खिलाड़ी

दूसरी तरफ हॉलीवुड फिल्म Superman की बात करें, तो ये एडवांस बुकिंग में झंडे गाड़ रही है। ट्रेड एनालिटिक्स सुमित खदेले के अनुसार फिल्म पहले ही दिन 8 से 10 करोड़ रूपये का कलेक्शन कर सकती है। सुपरमैन फिल्म की अपनी एक अलग ऑडियंस होती है, जो रिलीज से पहले ही टिकट बुक कर लेती है।


Maalik Box Office Prediction: प्रमोशन में कौन भारी?

राज बंसल का कहना है कि प्रमोशन के मामले में Maalik की टीम ज्यादा एक्टिव रही है। सोशल मीडिया पर मौजूदगी से लेकर ग्राउंड लेवल पर प्रमोशनल इवेंट्स तक उन्होंने अच्छा काम किया है। वहीं Aankhon Ki Gustakhiyan की टीम थोड़ी धीमी रही है।

यह भी पढ़ेंः- Amazon Prime Day Sale 2025 : 12 से 14 जुलाई 2025 तक महंगे गैजेट्स से लेकर घरेलू उपकरणों तक भारी छूट


कंटेंट पर होगा फैसला

इस बार की टक्कर बड़ी दिलचस्प है, क्योंकि यहां सितारे नहीं, कहानी बाजी मारेगी। ओपनिंग चाहे जैसी भी हो, लेकिन असली फैसला दर्शकों की जुबान और रिव्यू से होगा। आज के दौर में वर्ड-ऑफ-माउथ ही सबसे बड़ी ताकत है।

तो क्या Maalik बाजी मारेगी या फिर Superman उड़ान भर जाएगा? ये तो आने वाला वीकेंड ही बताएगा, लेकिन इतना तय है कि इस शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर खूब चहल-पहल रहने वाली है।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।