भारतीय बाजार में Lyne Originals ने अपने नए उत्पादों को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने Jukebox4Pro, Jukebox2Pro, Jukebox 21 स्पीकर्स के साथ ही Hydro 5 गेमिंग हेडसेट भी लॉन्च किया है।

Lyne Originals: क्या है खासियत

Lyne Originals स्मार्टफोन एक्सेसरीज और ऑडियो प्रोडक्ट्स मैन्युफैक्चर करती है और सबसे खास बात यह है कि कंपनी के प्रोडक्ट काफी लो रेंज में आते हैं। अगर आप भी कम बजट में स्पीकर या गेमिंग हेडसेट तलाश रहे हैं तो यह आपके लिए बेहद सुनहरा मौका है। Jukebox4Pro की बात अगर करें तो यह 6W आउटपुट वाला पोर्टेबल स्पीकर है, जिसमें आपको RGB मिलने वाली है। इसके साथ ये डिवाइस 5.3 Bluetooth के साथ आता है।

Lyne Originals ने लॉन्च कई अन्य प्रोडक्ट

Jukebox4Pro के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको वायरलेस कनेक्टीविटी, टाइप सी चार्जिंग पोर्ट और 06 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक मिलता है। खास बात यह है कि यह स्पीकर ट्रू वायरलेस स्टीरिया के साथ आता है। 4 के अलावा कंपनी ने Jukebox2Pro को भी लॉन्च कर दिया है। यह भी काफी पोर्टेबल स्पीकर है और इसमें आपको 6 की बजाय 8 घंटे की बैट्री लाइफ मिलती है।

यह डिवाइस 52MM ड्राइवर यूनिट के साथ आपको मिलेगा, जो कि बेहद पावरफुल साउंड आउटपुट देगा। Jukebox2Pro में भी आपको TWS पेयरिंग फीचर मिलता है। इसके अलावा इसमें फोन होल्डर भी दिया गया है, जिसकी सहायता से आप अपने फोन को भी इस पर रख सकते हैं।

पावरफुल साउंड सिस्टम का अच्छा ऑप्शन है Jukebox 21

Jukebox4Pro और Jukebox2Pro के अलावा अगर काफी पावरफुल साउंड सिस्टम लेने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए Jukebox 21 सबसे अच्छा ऑप्शन है। इसमें आपको 100W का साउंड आउटपुट, डिजिटल FM कनेक्टिविटी, LED डिस्प्ले, रिमोट कंट्रोल और Bluetooth कनेक्टिविटी मिलने वाली है। ध्यान देने वाली बात यह है कि इस साउंड सिस्टम को आप टीवी, पीसी या लैपटॉप से कनेक्ट करके यूज कर सकते हैं। गेमिंग हेडसेट Hydro5 में आपको 100 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक और 180 घंटे का स्टैंटअप टाइम मिलता है।

इतनी है इसकी कीमत

Jukebox4Pro को कंपनी ने केवल 899 रूपए की कीमत पर लॉन्च किया है। इसके अलावा Jukebox2Pro की कीमत केवल 499 रूपए रखी गई है। पावरफुल स्पीकर माने जाने वाले Jukebox 21 को 3,199 रूपए की कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसके अलावा अगर आप गेमिंग हेडसेट Hydro5 खरीदना चाह रहे हैं तो उसके लिए आपको 1,049 रूपए खर्च करने पड़ेंगे।

यह भी पढ़ेंः-Realme P2 Pro 5G खरीदने का है प्लान, इतने हजार की होगी बचत