चाइना की दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने शुक्रवार 28 फरवरी को चाइना में Xiaomi 15 Ultra को लॉन्च कर दिया। बार्सिलोना में होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2025) से पहले ही Xiaomi ने इस फोन को Market में उतार दिया है। यह पिछले साल कंपनी द्वारा लॉन्च किए गए Xiaomi 14 Ultra का सक्सेसर है। आइए जानते हैं कि यह Smartphone किस कीमत पर पेश किया गया है और इसमें कौन-कौन से फीचर्स दिए गए हैं।
Xiaomi 15 Ultra कलर ऑप्शन
Xiaomi 15 Ultra के कई कलर ऑप्शन पेश किए गए हैं। यह आपको क्लासिक ब्लैक एंड सिल्वर, पाइन एंड साइप्रस ग्रीन, ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में मिल जाएगा। इस स्मार्टफोन में Xiaomi का एक प्रोफेशनल इमेजिंग किट भी मिलेगा, जो एक्सेसरी के रूप में CNY 999 यानी INR 12,000 रूपए में आता है।
Xiaomi 15 Ultra फीचर्स
Xiaomi 15 Ultra में 6.73 इंच की LTPO AMOLED स्क्रीन 120hz रिफ्रेश रेट और 3,200nits के पीक ब्राइटनेस के साथ आ रही है। इसमें क्वॉलकॉम के फ्लैगशिप ऑक्टाकोर 3nm स्नैपड्रैगन 8 Elite चिपसेट मिल रहा है। इसमें कैमरा सर्कुलर मॉड्यूल में पेश किया गया है। 50 मेगापिक्सल (MP) का प्राइमरी सेंसर, 50 मेगापिक्सल (MP) का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा, फोकल लेंथ के साथ 50 मेगापिक्सल (MP) का सोनी IMX858 सेंसर और 200 मेगापिक्सल (MP) का टेलीफोटो सेंसर मिलता है।
सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल (MP) का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Xiaomi 15 Ultra में 6,000mAH की बैट्री 90 वॉट वायर्ड और 80 वॉट वायरलेस फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा। यह फोन IP68 रेटिंग के साथ आता है, जो कि इसे डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंस बनाता है। कनेक्टिविटी में 5G, वाई-फाई7, यूएसबी टाइप सी, ब्लूटूथ 5.4, GPS, NFC सहित कई ऑप्शन कंपनी ग्राहकों को ऑफर कर रही है।
Xiaomi 15 Ultra प्राइस
कंपनी द्वारा पेश किए गए Xiaomi 15 Ultra के 12GB+256GB स्टोरेज की कीमत CNY 6,499 यानी भारतीय रूपए में 78,000 रखी गई है। इसी के 16GB+512GB वेरिएंट की कीमत CNY 6,999 यानी भारतीय रूपए में 84,000 रखी गई है, जबकि 16GB+1TB की कीमत CNY 7,799 यानी भारतीय रूपए में 93,000 रखी गई है।
यह भी पढ़ेंः-YouTube New Policy: अब ऐड नहीं करेंगे आपको Disturb, यूजर्स से लेकर Creators की बल्ले-बल्ले