आम लोगों को भले ही कुछ लाख के मकान खरीदने में मशक्कत करनी पड़ती हो लेकिन देश में Luxury Homes की बिक्री में जोरदार उछाल दर्ज की गई है। इनकी कीमत लाखों में नहीं, बल्कि करोड़ों में है। 2025 की पहली तिमाही में देश के Top-7 शहरों में इन होम्स की सेल में 28 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है।

तीन महीने में बिके 1,930 Luxury Homes

कॉमर्शियल रियल एस्टेट सर्विस और इनवेस्टमेंट फर्म सीबीआरई ने भारत में इस साल जनवरी से लेकर मार्च तक महीने तक Luxury Homes की सेल को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत में 2025 के शुरूआती तीन महीनो में ही 1,930 लग्जरी होम्स की बिक्री हुई है।

बताया गया कि इन घरां की अनुमानित कीमत 4 करोड़ रूपए या फिर उससे भी ज्यादा थी। अगर 2024 के शुरूआती तीन महीनों की बात करें तो पिछले साल इसी अवधि में कुल 1,510 मकानां की बिक्री हुई थी। इस साल इन Homes की बिक्री में 28 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई थी।

दिल्ली ने मुंबई को पछाड़ा

जब कभी Luxury Homes की बात होती है तो लोगों के मन में सबसे पहले देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की तस्वीर नजर आती है लेकिन इस मामले में देश की राजधानी दिल्ली ने उसे पछाड़ दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में इस साल होम्स की बिक्री 49 प्रतिशत बढ़ी है।

पहली तिमाही में यहां लोगों ने 950 मकान खरीदे हैं और पिछले साल की अपेक्षा इसमें 13 प्रतिशत की वृद्धि भी हुई है। मुंबई की बात करें तो यहां पर Homes की बिक्री 23 प्रतिशत बढ़ी है और पिछले साल की अपेक्षा इसमें 30 फीसदी की बढ़ोत्तरी भी हुई है।

दक्षिण बेंगलुरू ने लगाई जबरदस्त छलांग

दक्षिण बेंगलुरू ने Luxury Homes की बिक्री में जबरदस्त छलांग लगाई है। इस साल की पहली तिमाही में यहां कुल 190 मकान बिके हैं, जबकि पिछले 2024 की इसी अवधि में यह संख्या केवल 20 ही थी। इसके अलावा कोलकाता और चेन्नई में मकानां की सेल्स में बढ़़ोत्तरी हुई है।

दोनों शहरां ने करीब 5 प्रतिशत मकान बेचने में सफलता हासिल की है। हालांकि, इन सबके बीच हैदराबाद में लग्जरी होम्स की सेल में गिरावट आई है। इस साल की तिमाही में केवल 5 प्रतिशत Homes की बिक्री हुई है, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 45 प्रतिशत तक था।

यह भी पढ़ेंः-1 या 2 नहीं बल्कि पूरी 5 तरह की होती है SIP, इंवेस्ट करने से पहले जान लें कौन सी आपके लिए बेस्ट