फ्लिपकार्ट और शाओमी के पूर्व एग्जीक्यूटिव द्वारा शुरू किए गए Lumio Startup भारतीय बाजार में Lumio Vision Smart TV को पेश करने वाली है। यह भारतीय ग्राहकों की परेशानियों को दूर करने वाला है क्योंकि कंपनी ने स्लो स्पीड और लॉन्ग लोडिंग स्क्रीन की समस्या को दूर करते हुए इस Smart TV को तैयार किया है। आइए डालते हैं Lumio Vision Smart TV के फीचर्स और लॉन्चिंग डेट पर एक नजर।

इस तारीख को Launch होगी Lumio Vision Smart TV

लूमियो कंपनी Lumio Vision Smart TV को 10 अप्रैल को भारतीय बाजार में पेश करने वाली है। हाल ही में कंपनी ने इस स्मार्ट टीवी की झलक पेश की थी, जिसके बाद से ही इसको लेकर बज बना हुआ है और ग्राहक इसके लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं।

Features

इस Smart TV में खुद का एक प्रोसेसर हो सकता है, इसे फ्लैगशिप बॉस प्रोसेसर नाम दिया गया है। इसके अलावा स्मार्ट टीवी में 36GB का DDR4 RAM भी दिया गया है। लूमियो कंपनी का कहना है कि इन स्पेसिफिकेशन्स के साथ शानदार ऑपरेशन और बेहतर रिस्पॉन्स प्रदान करने वाला है।

फास्ट वाई-फाई चिप के साथ है लैस

Smart TV को तैयार करते समय भारतीय ग्राहकों की समस्या को काफी ध्यान रखा गया है। इसमें आपको कम लोड टाइम, बेहतर मेमोरी कैपेसिटी, कम ऐप इंस्टॉलेशन टाइम और वाई-फाई थ्रूपुट मिलने वाला है। इसके अलावा अन्य प्रोडक्ट के मुकाबले में 2x तक का सुधार भी शामिल किया गया है।

सबसे खास बात यह है कि Smart TV फास्ट वाई-फाई चिप के साथ आने वाला है और कंपनी इस स्मार्ट टीवी को लेकर दावा कर रही है कि यह अन्य प्रोडक्ट के मुकाबले वाई-फाई थ्रूपुट का 2.1x प्रदान करता है। इसके अलावा बताया जा रहा है कि यह 4k 60FPS वीडियो प्लेबैक को भी सपोर्ट करेगा। टेलीविजन ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर आप Google TV का यूज कर पाएंगे और इसमें कंपनी ऑप्टमाइजेशन भी करने वाली है।

डिक्सन टेक्नोलॉजीज के साथ की है Partnership

Lumio Vision Smart TV को यूजर्स को बेहतर स्मार्ट टीवी अनुभव प्रदान करने के लिए विशेष तौर पर डेवलप किया गया है। लूमियो कंपनी का कहना है कि उसने डिवाइसेस के निर्माण के लिए डिक्सन टेक्नोलॉजीज के साथ बड़ी पार्टनरशिप भी की है। यह बिक्री के लिए E-Commerce Site Amazon पर उपलब्ध होगी।

यह भी पढ़ेंः-चाइनीज कंपनियों को कड़ी टक्कर देगा Lava का ये स्मार्टफोन, मात्र 10,499 रूपए में मिलेंगे ये शानदार फीचर्स