LPG Price Hike: 1 अक्टूबर से एलपीजी सिलेंडर के नए दम (LPG New Price) लागू हो गए हैं जिससे अब लोगों को जोरदार झटका लगा है. आपको बता दे कि इस वक्त त्योहारों का सीजन चल रहा है और ऐसे में अचानक सिलेंडर का महंगा होना उपभोक्ताओं के लिए बहुत बड़ी झटके की बात है.

आपको बता दे की इस बार एलपीजी सिलेंडर में बढ़ोतरी 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर में की गई है. हालांकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों (LPG New Price) में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है. अभी भी 14 किलो वाला सिलेंडर 803 रुपए में ही मिलेगा.

LPG की इतनी हुई कीमतें

आपको बता दे की इंडियन ऑयल द्वारा जो ताजा कीमत जारी की गई है उसके मुताबिक मुंबई में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत (LPG New Price) अब 1692.50 रुपए, कोलकाता में 1850.50 रुपए, चेन्नई में 1903 रुपए और राजधानी दिल्ली में 1740 रुपए हो चुके हैं.

आपको बता दे की महिला दिवस पर 14 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर (LPG New Price) पर सरकार ने बड़ी राहत दी थी और ₹100 तक कीमतों में कटौती की थी, तब से लेकर अभी तक इन कीमतों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है. हालांकि यह स्पष्ट है कि अगर कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़े हैं तो अब रेस्टोरेंट, होटल, ढाबे में खाने महंगे हो जाएंगे और अब कीमतों पर भी असर पड़ेगा.

कई बार बढ़ाई जा चुकी है कीमत

आपको बता दे कि जुलाई 2024 महीने के बाद से ही यह देखा जा रहा है कि 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों (LPG New Price) में बढ़ोतरी हो रहे हैं. 1 जुलाई 2024 को तेल कंपनियों द्वारा कीमतों में कटौती करके लोगों को राहत जरूर दी गई थी लेकिन अगले कुछ दिनों में फिर से कीमत बढ़ा दी गई.

गैस सिलेंडर के अलावा 1 अक्टूबर से कई नए नियम कानून लागू हुए हैं जिसे हर किसी को जानना चाहिए. इसमें पैन आधार से जुड़े नियम, सुकन्या समृद्धि योजना, सिक्योरिटी ट्रांजैक्शन टैक्स और मोबाइल यूजर के लिए कई नियम शामिल है.

ALSO READ:Gold Price: अक्टूबर शुरू होते ही सस्ता हो गया सोना, पहले ही दिन दिखी जबरदस्त गिरावट, अब इतने में मिल रहा 1 तोला सोना