1 मार्च 2025 से अब कई महत्वपूर्ण नियमों में बहुत बड़ा फेरबदल होने जा रहा है। यह बदलाव एक आम इंसान की जेब और रोजमर्रा की जिंदगी पर सीधा असर डाल सकते है। इन बदलावों में सिलेंडर की कीमत (LPG Cylinder Prices), म्यूच्यूअल फंड, फिक्स्ड डिपाजिट, यूपीआई पेमेंट से लेकर बैंकों की छुट्टियां तक शामिल है।

बदल सकती है LPG सिलेंडर की कीमतें (LPG Cylinder Prices)

Lpg Cylinder Price

आपको बताते चलें की तेल कंपनियां अब हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों (LPG Cylinder Prices) की समीक्षा करती हैं। 1 मार्च 2025 को अब नयी कीमतें जारी की जा सकती है, जिससे सिलेंडर की कीमतों में बदलाव देखने को मिल सकता है। अगर सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिलती है तो इसका असर सीधा आम इंसान पर पड़ने वाला है। लेकिन अगर इनकी कीमतों में कटौती होती है तो यह आम इंसान के लिए एक तोहफा हो सकता है।

बदलने जा रहे है फिक्स्ड डिपॉजिट के नियम

1 मार्च 2025 से एफडी के नियम भी बदलने जा रहे है। दरअसल बैंकों ने फिक्स्ड डिपाजिट पर मिलने वाली इंटरेस्ट रेट (ब्याज दरों) पर बदलाव किये है, इससे आम इंसान द्वारा किये गए निवेश पर मिलने वाले रिटर्न पर काफी बदलाव हो जायेंगे। साथ ही टैक्स और निकासी के तरीकों पर भी इनका असर देखने को मिल सकता है। अगर आपने भी फीसद डिपाजिट में निवेश करने के बारे में सोच रहे है, तो इन बदलावों को समझना आपके लिए बहुत जरूरी हो जाता है।

बदल जायेंगे म्यूच्यूअल फंड से जुड़े नियम

Mutual Fund

सेबी ने डीमैट अकाउंट्स और म्यूचुअल फंड के नियमों में 1 मार्च 2025 से कई महत्वपूर्ण बदलाव किये है। इस नए नियम के अनुसार, अब कोई भी निवेशक अपने म्यूच्यूअल फंड के पोर्टफोलियो और डीमैट अकाउंट में १० लोगों को नॉमिनी बना सकता है।

यूपीआई पेमेंट सिस्टम में हुए बदलाव

Upi Payment

अब मार्च 2025 से यूपीआई पेमेंट सिस्टम में भी एक महत्वपूर्ण बदलाव होने जा रहा है। इस नए नियम के अनुसार, अब यूपीआई सिस्टम से बीमा-ASB सर्विस को जोड़ा जा रहा है। इसका फायदा यह होगा कि लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी होल्डर अब पहले से ही अपने प्रीमियम पेमेंट के लिए अमाउंट को ब्लॉक कर पाएंगे। इससे बीमा प्रीमियम का भुगतान और भी आसान हो जाने वाला है।

कब-कब है बैंकों की छुट्टियां?

मार्च में कुल 14 दिन बैंक बंद रहेंगे। जिसका असर आपके वित्तीय लेन-देन पर भी पड़ सकता है। इसलिए अगर आपको बैंक से सम्बंधित कोई भी काम करना है तो उसकी योजना आपको पहले से ही बनानी पड़ेगी।

यह भी पढ़े:- कमाल का है Google Update, मिनटों में हटा सकेंगे अपनी Personal Details