अक्सर लोग सड़क पर चलते हुए Traffic Rules को तोड़ते हैं और अब नए ट्रैफिक रूल्स के मुताबिक लोगों का भारी-भरकम चालान काटा जा रहा है। अगर आप भी अपने पुराने या फिर पेंडिंग पड़े Traffic Challan को नहीं भरना चाहते या उसे माफ करवाना चाहते हैं, तो आपके लिए सबसे बेहतरीन मौका है।
जल्द ही देश भर के अलग-अलग राज्यों में लोक अदालत लगने जा रही है, जहां पर आप अपने Challan को छुड़ा सकते हैं या फिर बिना किसी अतिरिक्त जुर्माने के माफ करवा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बताते हैं कि लोक अदालत कब लगने वाली है और ऐसे मामलों के निपटारे की पूरी प्रक्रिया क्या है।
इस तारीख को लगेगी अदालत
देश के अलग-अलग राज्यों में लगने वाली लोक अदालत का समय निर्धारित कर दिया गया है। राजधानी दिल्ली में अगले महीने 13 सितंबर 2025 को लोक अदालत लगेगी। जब लोक अदालत आयोजित की जाती है, तो उस दिन सभी जिला एवं सत्र न्यायालय उप मंडल न्यायालय और कुछ ट्रैफिक कोर्ट्स में काफी खास इंतजाम किए जाते हैं। इसके पीछे मंशा होती है कि अधिक से अधिक मामलों का निपटारा किया जा सके।
ऐसे मामलों में मिलता है फायदा
देशभर के अलग-अलग राज्यों में लगने वाली लोक अदालत में सिर्फ Traffic Challan का ही निपटारा नहीं किया जाता है, बल्कि कई अन्य मामलों में भी लोगों को राहत मिलती है। लोक अदालत में ऑनलाइन या ऑफलाइन कटे ट्रैफिक चालान, बिजली पानी से जुड़े विवाद, बैंक लोन सेटेलमेंट, बीमा क्लेम से जुड़े मामले और चेक बाउंस जैसे मामलों का निस्तारण किया जाता है। आम नागरिकों के पास यह सबसे अच्छा मौका होता है कि वह लंबी कानूनी प्रक्रिया से छुटकारा पा जाएं और एक ही दिन में जल्दी व सस्ते में अपने मामले को निपटा सकें।
कब माफ़ होता है Traffic Challan
अगर आपके दो पहिया या चार पहिया वाहन पर कोई Traffic Challan है और उसे आपने अभी तक भरा नहीं है तो इसे आप लोक अदालत में कम या फिर माफ करवा सकते हैं। इस अदालत में तय किया जाता है कि वाहन पर हुए Traffic Challan को माफ किया जा सकता है या फिर जुर्माना कितना कम किया जा सकता है। हालांकि, किसी भी क्रिमिनल एक्टिविटी या फिर एक्सीडेंट में शामिल वाहन का चालान इस अदालत में माफ नहीं किया जाता।
यह भी पढ़ेंः-Akshara Singh का फिर वायरल हुआ ये वीडियो, आए ऐसे कामेंट्स कि कोई भी.....
ऐसे कर सकते हैं Registatrion
अगर आप लोक अदालत में अपने Traffic Challan को कम करवाना या फिर माफ करवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Online Registration करना होता है। इस अदालत के आयोजित होने के चार से पांच दिन पहले आप ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको नेशनल लीगल सर्विस अथॉरिटी की वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद ऑनलाइन एप्लीकेशन पर क्लिक करना होगा फिर यहां पर लीगल एड एप्लीकेशन फॉर्म को फिल करना होगा।
इसके बाद पर्सनल जानकारी को भरकर सबमिट करना होगा। इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपके पास एक कंफर्मेशन ईमेल और टोकन नंबर आ जाएगा। इस टोकन नंबर के जरिए आप अपने अपॉइंटमेंट को शेड्यूल कर सकते हैं। अगर आप अपना चालान छुड़वाने लोक अदालत जा रहे हैं तो आपको अपने साथ ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन के डॉक्यूमेंट, टोकन नंबर, अपॉइंटमेंट लेटर, पहचान पत्र आदि को अपने साथ रखना होगा। अगर या डॉक्यूमेंट आपके पास है तो आपका प्रक्रिया काफी तेजी से होगी।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।