अगर आप भी किसी FD में निवेश करते है या निवेश करने का प्लान कर रहे हैं तो उस Fixed Deposit के मैच्योरिटी की एक निश्चित समय सीमा होती हैं. आप उस तारीख से पहले अगर FD को तुड़वाते हैं. तो आपको उस पर जुर्माना भी देना पड़ता हैं. लेकिन अब SBI में एक ऐसी भी FD है. जिसमें कोई लॉक-इनपीरियड नहीं होता हैं.

आप इसमें अपने निवेश पर FD वाले ब्याज का फायदा ले सकते हैं. और जरूरत पड़ने पर कभी भी एफडी का पैसा निकाल सकते हैं. जानिए इस एफडी से जुड़ी खास बातें.

स्कीम का नाम है SBI (MODS) :

इसका पूरा नाम SBI Multi Option Deposit Scheme है. इस स्‍कीम में डिपॉजिटर को उतना ही ब्‍याज मिलता है जितना कि दूसरी एफडी पर.

इस स्‍कीम का फायदा ये है कि आपका पैसा हमेशा लिक्विड रहता है, यानि आप FD की मैच्योरिटी के पहले कभी भी बिना पेनल्टी दिए पैसा निकाल सकते हैं.

ATM से पैसे निकालने की सुविधा :

इस FD में निवेश किया गया पैसा आप ATM और चेक के माध्यम से निकाल सकते हैं. ठीक उसी तरह से जैसे आप सेविंग अकाउंट से पैसे निकालते हैं.

दरअसल इस एफडी स्कीम को डिपॉजिटर के सेविंग्स या करंट अकाउंट से जोड़ दिया जाता हैं. ऐसे में डिपॉजिटर्स को एफडी में से जरूरतभर की रकम कभी भी एटीएम के जरिए निकालने की सुविधा मिलती है.

पूरी रकम निकालना जरूरी नहीं :

आमतौर पर जब आप कोई एफडी तुड़वाते हैं, तो उसकी पूरी रकम की निकासी करते हैं, लेकिन SBI (MODS) में ऐसा करना जरूरी नहीं.

आप अपनी जरूरत के हिसाब से पैसा निकाल सकते हैं और शेष रकम अकाउंट में ही बनी रहने दें. बची हुई रकम पर एफडी का ब्‍याज मिलता रहेगा.

ये हैं SBI (MODS) की ब्‍याज दरें :

SBI (MODS) में आप एक साल से लेकर 5 साल तक के लिए पैसा डिपॉजिट कर सकते हैं. साल के हिसाब से ब्‍याज दरें अलग-अलग हैं.

1-2 साल की एफडी पर 6.8%, 2-3 साल पर 7% और 3-5 साल की एफडी पर 6.75% के हिसाब से ब्‍याज मिलता है. वरिष्‍ठ नागरिकों को 0.50% का अतिरिक्‍त ब्‍याज मिलता है. इस स्कीम में नॉमिनेशन की फैसिलिटी भी मिलती है.

लिंक्‍ड सेविंग्‍स अकाउंट में मिनिमम बैलेंस जरूरी :

आप इस अकाउंट को दूसरे ब्रांच में ट्रांसफर भी करवा सकते हैं. ध्‍यान रखें कि MOD अकाउंट से लिंक्‍ड सेविंग्‍स अकाउंट में मिनिमम मंथली एवरेज बैलेंस रखना जरूरी है.

अगर आप भी एसबीआई की इस सुविधा का फायदा लेना चाहते हैं तो अकाउंट ऑनलाइन भी खुलवा सकते हैं या किसी भी नजदीकी ब्रांच में जाकर खुलवाया जा सकता है. इसमें मिलने वाले ब्‍याज पर आपको टैक्‍स देना पड़ता है.

ALSO READ: 20 हजार से भी सस्ते में मिल रहा Motorola Edge 50 Neo, उठा लें मौके का लाभ, सिर्फ इतने दिन की है लुट