Loan for Cow Rearing: अब अगर आप भी गाय पालने के शौक़ीन है और गाय की सेवा करना चाहते है, तो यह खबर आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हो सकती है। उत्तर प्रदेश में अब किसानो और पशुपालकों को समृद्ध करने व जानवरों के अच्छे रखरखाव के लिए यूको बैंक के तत्वाधान में एक नयी योजना की शुरुआत की गयी है। इस योजना का नाम अमृतधारा योजना है।

अमृतधारा योजना (Amrit Dhara Yojna)

इस योजना के अंतर्गत किसानों और पशुपालकों को 2 या 2 से अधिक गाय पालने के लिए 10 लाख रूपये तक का लोन दिया जा रहा है। इस लोन राशि में सबसे बड़ी ख़ास बात यह है कि तीन लाख तक का लोन बिना किसी गारंटी के दिया जा रहा है। साथ ही यह लोन राशि किसानों के बैंक खातों में सीधे डाले जायेंगे। इस योजना के तहत दो लाख रूपये तक का बीमा कवर भी दिया जा रहा है। हालाकिं यह बात जाने लायक है कि यह लोन आपको केवल 2 से 10 गाय पालने पर ही दिया जायेगा।

इस योजना के बारें में फैसला गो सेवा आयोग में अमृतधारा योजना पर हुई बैठक के बाद लिया गया है। गो सेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्त ने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य गोवंश संरक्षण, दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देना और किसानों की आर्थिक स्थिति को सशक्त बनाना है। इस योजना को केंद्र सरकार द्वारा चलायी जा रही एनीमल हसबैंड्री इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलमपेंट फंड योजना के आधार पर तैयार किया गया है।

Loan For Cow Rearing

Loan for Cow Rearing: छोटे किसानों और गोपालकों को मिलेगा फायदा

इस योजना के अंतर्गत बड़े चिलिंग सेंटर और दुग्ध प्रसंस्करण संयंत्रों के लिए लोन की सुविधा की गयी है। इस योजना के आने से छोटे किसानों और गोपालकों को, जिनके पास धन की समस्या रहती है, उनको अप्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। बैठक में किसानों को कैटल शेड और बायोगैस प्लांट की स्थापना के लिए भी प्रेरित करने का संकल्प लिया गया है, ताकि गोबर और गोमूत्र का प्रयोग जैविक खाद के रूप में ज्यादा से ज्यादा किया जा सके। साथ ही इस योजना में महिला स्वयं सहायता समूहों और एफपीओ को भी जोड़ने की संकल्पना रक्खी गयी है, ताकि महिलाएं ऑर्गेनिक दूध, दही, घी, सब्जी और अन्य जैविक उत्पादों का व्यापार करने के लिए तत्पर रहें।

इस योजना के अलावा प्रदेश के प्रमुख मंदिरों में ऑर्गेनिक प्रसाद वितरण की व्यवस्था पर भी जोर दिया गया है ताकि किसानों के जैविक उत्पादों का प्रयोग बढ़ सके और उनके लिए व्यापार का एक सधार भी शुरू हो सके। इस सुझाव को पद्मश्री डॉ. भारत भूषण त्यागी ने रखा।

यह भी पढ़े:- आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज, CSK और RCB के बल्लेबाजों का रहा है बोलबाला