Loan For Business: आज के समय में देखा जाए तो सरकार भी अब लोगों को बिजनेस शुरू करने के लिए काफी मदद कर रही है, जिस कारण लोगों को काफी प्रोत्साहन मिल रहा है. पिछले ही साल सितंबर महीने में सरकार ने पीएम विश्वकर्म योजना की शुरुआत की थी, जिसके तहत कारीगरों और शिल्पकारों को आर्थिक सहायता प्रदान करने का फैसला लिया गया था.

अब इस योजना के पूरे एक साल हो गए हैं. अगर आप भी इस योजना से जुड़ते हैं तो आपको सरकार (Loan For Business) कई तरह के आर्थिक लाभ देती है और आप यहां से लोन लेकर अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं. इतना ही नहीं इसमें चयन किए गए कारीगरों को पहले 15 दिनों तक प्रशिक्षण भी दिया जाता है.

इस तरह करें आवेदन

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कल्याण योजना (Loan For Business) से 18 ट्रेड के कारीगरों को लाभ मिलेगा और प्रशिक्षण के दौरान भी हर दिन आपको ₹500 दिए जाएंगे. आपको इसके तहत स्टार्टअप शुरू करने के लिए लोन भी सरकार उपलब्ध कराती है. आप इसमें बढ़ई, नाव निर्माता, हथियार निर्माता, ताला बनाने वाला, सोनार, कुम्हार, लोहार, हथोड़ा और टूलकिट निर्माता, मूर्तिकार, पत्थर तोड़ने वाला, मोची/ जूता कारीगर, राज मिस्त्री, टोकरी- छाता- झाड़ू निर्माता, नाई माला बनाने वाला, गुड़िया और खिलौना निर्माता, धोबी, दरजी, मछली पकड़ने का जाल निर्माण में लगे कारीगर को सरकार द्वारा यह लोन उपलब्ध कराया जाएगा.

इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए और यह सुनिश्चित करना होगा कि पिछले 5 वर्षों में केंद्र सरकार या राज्य सरकार के किसी भी आधारित योजनाओं से कोई ऋण आपने नहीं लिया है.

इस तरह मिलेगा 3 लाख का लोन

प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना (Loan For Business) के तहत आपको ₹300000 तक का ऋण दिया जाता है, जिसमें पहला ₹100000 18 महीने की अवधि के लिए दिया जाता है. बाकी के बचे ₹200000 30 महीने की अवधि के लिए 5% की रियायती ब्याज दर पर 8% तक की छूट के साथ दिया जाता है. जिन लोगों ने बुनियादी प्रशिक्षण पूरा कर लिया है, उन्हें आसानी से ₹100000 की ऋण सहायता मिलेगी. दूसरे किस्त उन लोगों को मिलेगी जिन्होंने पहली किस्त प्राप्त कर ली है और एक मानक लोन खाता बनाए रखते हैं.

ALSO READ:Business Idea: महज 50 हजार लगाकर इस बिजनेस से कमाए लाखो, ऐसे शुरू करे अपना खुद का बिजनेस