FD Loan :- Loan एक ऐसी अच्छी सुविधा है जो किसी भी काम को पूरा करने में काफी ज्यादा मदद करती है, लेकिन इसमें हमें बैंक को काफी ज्यादा ब्याज भी देना पड़ता है. खास कर जब हम पर्सनल Loan लेते हैं. तो उस पर हमें काफी ज्यादा ब्याज देना पड़ता है इसी के साथ ही हमें लोन लेते है समय कई सारे एक्ट्रा चार्ज भी देने पड़ते है.

तो अगर आप भी इ समय आप भी पर्सनल लोन लेने की सोच रहे है तो हम आपके लिए एक काफी सस्ता लोन लेके आए हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप FD पर भी Loan ले सकते है जो कि आपको काफी ज्यादा सस्ता पड़ने वाला है. तो आइए आपको भी इस लोन के बारे में पूरी जानकारी देते हैं.

किसके लिए है यह लोन एक अच्छा ऑप्शन :

इस लोन के तहत अगर आप ने 5 से 10 साल की FD करा रखी है और आपको पैसों की काफी जरुरत पड़ गई है तो आप बिना FD को तोड़े और बिना किसी पर्सनल लोन के आप अपनी FD पर ही लोन ले सकते है. इसमें आपका काफी ज्यादा लाभ होगा.

कितने रुपये का मिलेगा FD पर Loan :

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सभी बैंक अलग अलग लिमिट पर Loan देती है खास कर कुथ बैंक आपकी द्वारा की गई FD के लगभग 90 से 95 प्रतिशत राशि का लोन देने के लिए सक्षम होती है जिससे आपका काफी ज्यादा काम निपट सकता हैं.

Loan पर कितना पड़ता है ब्याज :

FD पर ब्याज दरों की बात करें तो इसमें आपको 1 से 2 प्रतिशत का ज्यादा ब्याज लिया जाता हैं. मान लिजिए की अगर आपने 5 साल की FD करा रखी है तो आपको 7 प्रतिशत का ब्याज दिया जाता हैं. इस हिसाब से जब आप FD पर लोन लेते है तो आपको 8 से 9 प्रतिशत का ब्याज देना पड़ता हैं. इसमें आपका फायदा यह है कि जब आप पर्सनल लोन लेते है तो आपको 11 से 24 प्रतिशत का लोन ब्याज देना पड़ जाता है FD पर लोन लेकर आप अपने काफी ज्यादा पैसों की बचत कर सकते हैं.

नहीं लगती है कोई भी प्रोसेसिंग फीस :

किसी भी बैंक से जब आप होम लोन, कार लोन या फिर पर्सनल लोन लेते है तो आपको बैंक के नियम के अनुसार प्रोसेसिंग फीस देनी पड़ जाती है लेकिन अगर आप वही पर एफडी से लोन लेते है तो अपसे किसी भी तरह का चार्ज नहीं लिया जाता हैं.

कितने समस में चुकाना होता है FD लोन :

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब आप FD से Loan लेते है तो आपको लोन चुकाने की समय सीमा वही मिलती है जो आपकी एफडी की समय सीमा होती है. किसी कारण अगर आप समय से लोन नहीं चुका पाते है तो आपकी एफडी की रकम से ही लोन आदा किया जाता हैं.

ये भी पढ़े :- RBI का बड़ा फैसला 500 की नोट पर लेगा बैन, जाने क्या है पूरी सच्चाई