आजकल रोजाना एक नया स्कैम सुनने को मिल रहा है। स्कैमर्स स्कैम करने के लिए कोई न कोई नया तरीका निकल ही लेते है। अब एक नया मामला प्रकाश में आया है, वो है LinkedIn अकाउंट को किराये पर लेने का मामला। यह मामला बेंगलुरु का है, जहां पर एक कंपनी में सीनियर ब्रांड मार्केटिंग मैनेजर पद पर कार्यरत महिला से उसका LinkedIn अकाउंट किराए पर मांगा गया। साथ ही उसको इसके बदले पैसे देने के भी पेशकश की गयी। मैनेजर ने अपने साथ हुए इस पूरे वाकये को शेयर किया है। आइये जानते है, आखिर क्या है पूरा मामला…

LinkedIn अकाउंट के बदले मिलेंगे पैसे

सीनियर ब्रांड मार्केटिंग मैनेजर निकिता अनिल ने अपने साथ हुए इस वाकये को अपनी पोस्ट में शेयर करते हुए पूछा है कि क्या LinkedIn अकाउंट किराए पर लेना एक कॉमन ट्रेंड बन गया है? निकिता ने बताया कि एक व्यक्ति ने लिंक्डइन प्रोफाइल को किराये पर लेने के लिए उनसे संपर्क किया था। साथ ही इस अकाउंट को किराये में देने के एवज में पैसे देने के लिए भी तैयार था। हालाकिं उस व्यक्ति द्वारा अकाउंट को किराये में लेने की असल वजह क्या थी, यह अभी तक पता नहीं चल पायी है।

LinkedIn

इतना किराया किया गया था ऑफर

निकिता ने अपनी पोस्ट में कुछ स्क्रीनशॉट भी शेयर किये है। उन स्क्रीनशॉट्स के अनुसार कुछ और भी जानकारी सामने आयी है। निकिता ने जब उस व्यक्ति से अकाउंट को किराये में लेने की असल वजह को जानना चाहा तो उसने बताया कि उसके दोस्त की एक कंपनी है, जिसको अपनी मार्किट को बढ़ने के लिए कुछ लिंक्डइन अकाउंट्स की जरूरत है। साथ ही LinkedIn अकाउंट को किराये में देने के बदले हर हफ्ते 20 डॉलर (लगभग 1,740 रुपये) देने की बात भी कही है। साथ ही उस व्यक्ति ने कुछ शर्तों को भी निकिता के सामने रखा। इन शर्तों के अनुसार जब तक निकिता का LinkedIn अकाउंट किराये पर रहेगा, तब तक निकिता को अकाउंट की सिक्योरिटी इनफार्मेशन और बेसिक डाटा में कोई भी बदलाव नहीं करना होगा।

पासवर्ड भी मांगे गए

निकिता ने बताया कि उस व्यक्ति ने यह भी भरोसा दिलाया कि अकाउंट के कॉन्टैक्ट में किसी भी प्रकार कि कोई छेड़छाड़ नहीं होगी। साथ ही अकाउंट के आईडी-पासवर्ड को भी माँगा था। सबसे बड़ी बात तो यह हुई कि उस व्यक्ति ने निकिता को गुडविल अमाउंट के तौर पर 10 डॉलर भी देने की बात कही थी। हालाकिं, निकिता ने अपनी बौद्धिक शक्ति का इस्तेमाल करते हुए अकाउंट को देने से मना कर दिया।

इस प्रकार के किसी भी स्कैम से सावधान रहें और ऐसे सभी स्कैमों के बारे में रोजाना अपडेट रहने के लिए PriceKeeda Hindi को फॉलो करते रहें।

यह भी पढ़े:- टेलीकॉम कंपनियों के ऊपर आफत, मोबाइल यूज़र्स की बल्ले-बल्ले, सरकार ने निकाला नया नियम