LIC Policy: इस वक्त देखा जाए तो एलआईसी की कई ऐसी स्कीम है जिसके तहत लोगों को काफी अच्छे बेनिफिट मिल रहे हैं और यह अपने शानदार रिटर्न की वजह से ही निवेशकों को आकर्षित करती आ रही है. आज हम एलआईसी की ऐसी ही एक स्कीम (LIC Policy) के बारे में बता रहे हैं जो परिवार के लिए एक बेहतरीन निवेश विकल्प बन सकती है.
यहां पर आप अगर महीने में 2250 रुपए का प्रीमियम जमा करते हैं तो आपको यहां 14 लाख रुपए का वित्तीय लाभ, साथ ही साथ नॉमिनी को भी 10 लाख रुपए का सुरक्षा कवर मिलता है.
LIC Policy: LIC की इस योजना में करें निवेश
हम यहां पर एलआईसी की कन्यादान पॉलिसी के बारे में बात करने जा रहे हैं जो की एक लाइफ इंश्योरेंस योजना है. विशेष रूप से यह कन्याओं के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए तैयार किया गया है. जो लोग अपने बेटी के विवाह या फिर आगे की शिक्षा के लिए पर्याप्त धन जुटाना चाहते हैं वह एलआईसी की इस योजना में निवेश कर सकते हैं और भविष्य की चिंता से बिल्कुल मुक्त हो सकते है.
आपको यहां हर महीने 2250 रुपए की राशि जमा करनी होगी जिस पर आपको 14 लाख का बीमा कवर मिलेगा. यदि पॉलिसी होल्डर की मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी को 10 लाख का बीमा लाभ भी दिया जाएगा. इस पॉलिसी (LIC Policy) की अवधि 18 से 25 साल तक है जहां इतने समय में आप अपनी बच्ची के लिए एक अच्छा फंड तैयार कर सकते हैं.
इस तरह करना होगा निवेश
आप चाहे तो इसके लिए एलआईसी के अधिकृत एजेंट से संपर्क कर सकते हैं या फिर एलआईसी (LIC Policy) के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी प्रक्रिया को पूरी कर सकते हैं. पॉलिसी लेने के बाद हर महीने आपको 2250 रुपए का प्रीमियम जमा करना होगा.
अगर आपको इस दौरान किसी तरह की कोई मेडिकल इमरजेंसी या अन्य तरह की समस्याएं होती है तो यह सुरक्षा कर मदद करता है. इस पॉलिसी का प्रीमियम नहीं बढ़ सकता है. एक बार तय होने के बाद आपको हर महीने वही राशि जमा करनी होती है.