Smart Pension Plan LIC : भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India) ने एकल प्रीमियम वाली स्मार्ट पेंशन स्कीम लॉन्च कर दी है, जिससे आपको रिटायरमेंट के बाद किसी भी प्रकार की टेंशन लेने की जरूरत नहीं होगी। इस Scheme में सिंगल व्यक्ति के साथ जॉइंट रूप से भी पेंशन पाने के लिए कई एन्युटी विकल्प आपको मिलने वाले हैं।
वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) और एलआईसी (LIC) के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में एलआईसी के सीईओ एवं एमडी सिद्धार्थ मोहंती और वित्तीय सेवा सचिव एम नागराजू ने एकल प्रीमियम वाली स्मार्ट पेंशन स्कीम को लॉन्च किया।
Smart Pension Plan LIC : प्लान क्यों है खास
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने स्मार्ट पेंशन स्कीम में एन्युटी विकल्प का ऑप्शन दिया है। सरल शब्दों में एन्युटी प्लान का मतलब समझें तो इसके जरिए आप अपने रिटायरमेंट की तैयारी अभी से कर सकते हैं। वर्षों तक इस प्लान में किस्तों में आपको Payment किया जाता है। इसका लाभ रिटायरमेंट के बाद पेंशन के रूप में भी मिलता है।
LIC की स्मार्ट स्कीम में सिंगल प्रीमियम भुगतान (Single Premium Payment) का विकल्प दिया गया है। इसके अलावा एनपीएस (NPS) ग्राहकों को तुरंत एन्युटी लेने का विकल्प भी दिया गया है। चुने गए तरीकों के आधार पर न्यूनतम एन्युटी प्रति माह 1,000 रूपए, प्रति तिमाही 3,000 रूपए, प्रति छमाही 6,000 रूपए और प्रति वर्ष 12,000 रूपए है।
Smart Pension Plan LIC: स्मार्ट पेंशन योजना में क्या है खास
LIC ने स्मार्ट पेंशन स्कीम को लेकर बताया है कि न्यूनतम खरीद मूल्य 1,00,000 रूपए रखी गई है। हालांकि, अधिकतम खरीद मूल्य की कोई सीमा तय नहीं की गई है। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने बताया कि भुगतान वार्षिक, अर्धवार्षिक, त्रैमासिक या मासिक ही लिया जा सकता है। इसके साथ ही योजना में आंशिक या पूर्ण निकासी के लिए नकदी का विकल्प भी दिया गया है।
Smart Pension Plan LIC: आयु सीमा और विशेषताएं
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के स्मार्ट पेंशन स्कीम के लिए आयु सीमा की बात करें तो इसके लिए न्यूनतम 18 वर्ष और एन्युटी के आधार पर अधिकतम 65 से 100 वर्ष तक हो सकती है। इस स्मार्ट पेंशन स्कीम की विशेषताओं की बात करें तो इसमें ग्राहकों को सिंगल या जॉइंट एन्युटी प्लान चुनने का विकल्प मिलेगा।
इसके अलावा चुने गए Payment के तरीकों के आधार पर एन्युटी की किस्त का निर्धारण किया जाएगा। सबसे खास बात यह है कि दिव्यांग व्यक्ति के लिए भी इस स्मार्ट स्कीम का लाभ लिया जा सकता है।
यह भी पढ़ेंः-17 सालों बाद मुनाफे में BSNL, बढ़ गए इतने करोड़ यूजर्स