मुंबई: सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की व्यक्तिगत प्रीमियम खंड से आय जून महीने में साल-दर-साल 14.60 प्रतिशत बढ़ी है। इस दौरान, सभी निजी क्षेत्र की जीवन बीमा कंपनियों की कुल प्रीमियम आय में 12.12 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

प्रतिवर्ष 14.60 प्रतिशत की वृद्धि

जीवन बीमा परिषद ने गुरुवार को जारी आंकड़ों में बताया कि LIC ने जून महीने में व्यक्तिगत प्रीमियम के रूप में 5,313 करोड़ रुपये एकत्र किए, जबकि निजी क्षेत्र की 25 कंपनियों ने कुल 8,408 करोड़ रुपये एकत्र किए हैं। इस प्रकार, LIC ने जून में व्यक्तिगत प्रीमियम में साल-दर-साल 14.60 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है, जो इस अवधि के दौरान निजी क्षेत्र की जीवन बीमा कंपनियों की प्रीमियम आय में हुई 12.12 प्रतिशत की वृद्धि से अधिक है।

क्या कहाते हैं आकड़े

आंकड़ों के अनुसार, इस अवधि के दौरान LIC द्वारा जारी पॉलिसियों की कुल संख्या 12.49 लाख रही, जो पिछले वर्ष इसी अवधि में 14.65 लाख थी। व्यक्तिगत पॉलिसियों की श्रेणी में, LIC ने जून 2025 के लिए 12.48 लाख पॉलिसियाँ जारी कीं, जबकि 2024 में इसी महीने यह संख्या 14.62 लाख थी। इसके अलावा, समूह पॉलिसियों की संख्या जून में 1,290 रही, जो पिछले साल इसी महीने 2,827 थी।

यह भी पढ़ेंः- Motorola Razr 50 Ultra में भारी छूट! JioMart पर मिल रहा है 45 हजार की बचत का मौका - जानिए पूरी डिटेल्स

LIC ने दी जानकारी

जीवन बीमा परिषद के अनुसार, LIC ने समूह प्रीमियम आय में 22,087 करोड़ रुपये अर्जित किए हैं, जो पिछले साल जून की तुलना में सात प्रतिशत कम है। निजी क्षेत्र की कंपनियों की समूह प्रीमियम आय 19 प्रतिशत घटकर 5,315 करोड़ रुपये रह गई। जून महीने में LIC की कुल प्रीमियम आय 3.43 प्रतिशत घटकर 27,395 करोड़ रुपये रह गई। वहीं, निजी क्षेत्र की कंपनियों की कुल प्रीमियम आय 2.45 प्रतिशत घटकर 13,722 करोड़ रुपये रह गई।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।