जब देश की सबसे बड़ी सार्वजनिक क्षेत्र में बीमा कंपनी की बात आती है तो उसमें सबसे पहला नाम LIC का आता हैं. जिससे हर कोई बीमा लेता है इसी के साथ ही LIC में कई तरह की बेहतरीन स्कीम है से आपको काफी ज्यादा लाभ मिल सकता हैं.

जानकारी के लिए बता दें कि बीते दिन यानी की 21 अप्रैल 2025 को LIC कंपनी ने बैंक ऑफ बड़ौदा में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ा कर अब 7.053 प्रतिशत कर दिया हैं यानी की बीते दिन LIC ने 2.022 प्रतिश की हिस्सेदारी बढ़ाई हैं. जिसके बाद अब LIC के पास बैंक ऑफ बड़ौदा के 36,47,58,679 शेयर हो गए हैं.

LIC ने खरीदे इतने शेयर :

जानकारी के लिए बता दें बैंक ऑफ बड़ौदा में साल 2025 के मार्च माह में सरकार ने भी अपनी हिस्सदारी को बढ़ा कर 63.97 प्रतिशत कर दिया हैं. बता दें कि LIC के पास पहले बैंक ऑफ बड़ौदा के पास 5.03 प्रतिशत था लेकिन अब वह बढ़ कर 7.053 प्रतिशत हो गया हैं. जिसके चलते LIC ने बैंक के 10,45,41,403 शेयर अपने नाम किए हैं.

बैंक में LIC की बढ़ी हुई हिस्सेदारी का असर :

हाल ही में एक रिपोर्ट के माध्यम से LIC ने इस बात की घोषण की है कि 21 अप्रैल 2025 को उसमे बैंक के शेयर में लगभग 3.09 प्रतिशत की बढ़ देखी हैं. लेकिन बीते साथ बैंक का शेयर 5 प्रतिशत नीचे गिर गया था. इसी के साथ ही LIC की इतनी बड़ी हिस्सेदारी से बैंक को काफी लाभ होने वाला है अब बैंक और भी विकास करने के लिए तैयार हैं.

बैंक ऑफ बड़ौदा के शुद्ध लाभ में हुई वृद्धि :

आपकी जानकारी के लिए बात दें कि इस साल बैंक तीसरी तिमांही में लगभग 4 हजार 837 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ का फायदा उठाया हैं. लेकिन पिछले साल इस आकड़े की बात करें तो वह 5.6 प्रतिशत था.

ये भी पढ़े :- 1 मई से ATM यूजर्स को देना हो ज्यादा चार्ज, SBI ने जारी किए नए नियम