LG Free TV Channels : फ्री टेलीविजन सर्विस LG Channels को LG India ने एक्सपैंड करने का ऐलान कर दिया है। कंपनी इस सर्विस के जरिए अपने Users को अब लगभग 100 TV Channels के फ्री एक्सेस का तोहफा देने जा रही है। LG Channels के तहत अब ग्राहक करीब 100 चैनल बिना किसी Subscription के फ्री में देख सकेंगे। हालांकि, इन पर कंपनी Advertisement को प्रसारित करेगी।

LG Free TV Channels : बिना किसी Subscription व Payment के देख पाएंगे चैनल्स

LG Channels का तोहफा LG Smart TV के ग्राहकों को मिलने वाला है। स्मार्ट टीवी के यूजर्स अब बिना किसी सब्सक्रिप्शन या पेमेंट के बहुत सारे Content को एक्सेस कर पाएंगे। LG Channels के तहत कंपनी यूजर्स को अलग-अलग Category के चैनल्स ऑफर करेगी। इस कैटेगरी में म्यूजिक, न्यूज, किड्स, एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल को शामिल किया जा सकता है।

LG Free TV Channels : ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को टार्गेट करने पर जोर

LG कंपनी का जोर LG Channels के जरिए ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को अपनी ओर आकर्षित करना है। इसी वजह से कंपनी इस सर्विस में अलग-अलग Category के चैनल को Free में ऑफर कर रही है। इन Channels को एक्सेस करने के लिए यूजर्स को न तो किसी OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा और न ही कोई Payment करना होगा। इसमें यूजर्स को हिंदी, इंग्लिश के अलावा दूसरे Regional Language में कंटेंट देखने की सुविधा मिलेगी।

LG Free TV Channels : नॉन-एलजी यूजर्स भी उठा सकते हैं लाभ

अगर आपके पास LG कंपनी की टीवी नहीं है फिर भी आप LG Channels का लाभ उठा सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपके पास Smart TV का होना जरूरी है। आप Google Playstore और Apple App Store पर मौजूद सरकारी ऐप WAVES को डाउनलोड कर सकते हैं।

इसके जरिए आप Free Dish वाले सभी चैनल्स को बिना किसी सब्सक्रिप्शन या सेट-टॉप बॉक्स के भी Access कर सकते हैं। LG India ने यह भी संकेत दिया है कि वह अपनी सर्विस का तेजी से विस्तार करती रहेगी। कंपनी अपने पोर्टफोलियो में नए Channels को भी जोड़ने की तैयारी में है। इससे यूजर्स को कंटेंट के ज्यादा से ज्यादा विकल्प मिलेंगे और वह कंपनी की ओर आकर्षित होंगे।

LG Free TV Channels : Samsung भी देता है ऐसा ही ऑफर

LG Channels की तरह Samsung कंपनी भी अपनी कंपनी के Smart TV यूजर्स को फ्री में 100 से ज्यादा TV Channels को फ्री में एक्सेस करने की सुविधा देती है। इसके लिए भी आपको Smart TV में सरकारी ऐप WAVES को डाउनलोड करना होगा और फिर भी आप बिना सेट-टॉप बाक्स या सब्सक्रिप्शन के भी तमाम सारे Channels को देख पाएंगे।

यह भी पढ़ेंः-2026 के अंत तक आ सकता है Apple Foldable iPhone, इतनी हो सकती है Price