LG 2025 OLED QNED TVs: LG ने भारत में अपनी 2025 की नई स्मार्ट टीवी रेंज को बाजार में उतार दिया है। इस बार कंपनी ने दो अलग-अलग लाइन-अप पेश की हैं। जिसमें OLED evo और QNED evo शामिल है। इन नए टीवी को खासतौर पर बेहतर पिक्चर क्वालिटी, शानदार साउंड और स्मार्ट फीचर्स के साथ पेश किया गया है, जिससे देखने का अनुभव और भी मजेदार हो जाए।
LG 2025 OLED QNED TVs: नए प्रोसेसर से है लैस

LG के इन नए टीवी मॉडल्स में कंपनी का लेटेस्ट Alpha AI Gen2 प्रोसेसर लगाया गया है, जो पिक्चर और साउंड को कंटेंट के हिसाब से खुद ही सेट करता है। इससे देखने का अनुभव ज्यादा पर्सनल और स्मार्ट बन जाता है। इसके साथ नया AI Magic Remote भी दिया गया है, जिसमें वॉइस कमांड के लिए अलग बटन है। इस टीवी में AI Welcome और Voice ID जैसे फीचर्स दिए गए हैं, जो देखने वाले की पसंद को पहचानकर उसी के मुताबिक कंटेंट दिखाने में मदद करते हैं।
ब्राइटनेस और साउंड है दमदार
OLED evo सीरीज में ऐसी ब्राइटनेस टेक्नोलॉजी दी गई है जो ज्यादा रोशनी वाले कमरे में भी पिक्चर को साफ और शार्प बनाए रखती है। इसमें Dolby Vision, Dolby Atmos और फिल्ममेकर मोड जैसे फीचर्स मिलते हैं, जो मूवी देखने का अनुभव बेहतर बनाते हैं। इसके साथ ही इसमें 11.1.2 चैनल वर्चुअल साउंड सिस्टम है, जो दमदार ऑडियो देता है।
Mini LED और AI का होगा कांबिनेशन
QNED evo टीवी में ऐसी टेक्नोलॉजी इस्तेमाल की गई है, जिसमें Mini LED और AI सिस्टम मिलकर स्क्रीन की ब्राइटनेस को बेहतर और काले रंग को और गहरा बनाते हैं। दूसरी ओर, जो लोग गेमिंग पसंद करते हैं, उनके लिए OLED वेरिएंट में 4K 165Hz रिफ्रेश रेट, G-Sync और FreeSync Premium जैसे फीचर्स मौजूद हैं, जो गेम को बिना अटकावट के चलने में मदद करते हैं।
यह भी पढ़ेंः-मानसून में AC का सही इस्तेमाल: ड्राई मोड क्यों है आपका बेस्ट चॉइस?
LG 2025 OLED QNED TVs: कीमत और उपलब्धता
अब बात करें कीमत की, तो OLED evo C5 की कीमत 1,49,990 रुपए से शुरू होती है, जबकि G5 97-इंच मॉडल की कीमत 24,99,990 रुपए है। वहीं, QNED8GA की शुरुआती कीमत 1,19,990 रुपए है और सबसे सस्ता QNED8BA मॉडल 74,990 रुपए में मिल जाएगा। ये सभी टीवी जुलाई 2025 से ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।