Electric Vehicle Sales : आज के समय में लोगों के बीच Electric Vehicles की लोकप्रियता काफी ज्यादा बढ़ती जा रही हैं. जिसके बाद कंपनी कई सारी इलेक्ट्रिक कार, बाइक और ऑटो को भारतीय बाजार में लांच कर रही हैं. इसी के साथ बढ़ती लोकप्रियता के साथ ही इनकी सेल्स में भी काफी ज्यादा बढ़ोत्तरी देखने को मिली है.

जानकारी के लिए बता दें के साल 2025 में अभी तक लगभग 20 लाख से भी ज्यादा Electric Vehicles की सेल हो चुकी हैं. आज के इस आर्टिकल में हम आपको इलेक्ट्रिक वाहनों की ब्रिकी के आकड़े बताने वाले हैं. जो यह दर्शाते है कि लोगों का ध्यान पेट्रोल और डीजन के वाहनों की ओर काफी कम जा रहा हैं.

भारतीय बाजार में 2 पहिया वाहनों के बिक्री आंकड़े

साल 2025 में सबसे ज्यादा लोगों ने 2 पहिया Electric Vehicles को पसंद किया है जिसके चलते इनकी बिक्री में काफी ज्यादा बढ़ोत्तरी देखने को मिली है बीते साल यानी की 2024 में 2 पहिया इलेक्ट्रिक वाहनों की कुल बिक्री 12 लाख 3 हजार 223 यूनिट्स हुई थी. लेकिन इस साल 18.76 प्रतिशत की बढ़त्तरी देखने को मिली है. बता दें कि सबसे ज्यादा 2 पहिया वाहनों में खरीदी जाने वाली स्कूटर tvs मोटर्स, बजाज ऑटो और ओला कंपनिया शामिल है.

3 पहिया Electric Vehicles के भी बाजार में मजबूत रखी पकड़ :

दो पहिया वाहनों के साथ-साथ तीन पहिया Electric Vehicles ने भी भारतीय बाजार में काफी ज्यादा बिक्री कि हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी तक 2025 में लगभग 7 लाख 2 हजार 799 तीन पहिया इलेक्ट्रिक वाहन भारतीय बाजार में बेचे जा चुके हैं. इसे देखते हुए बीते साल के मुकाबले इस साल बिक्री में 9.63 प्रतिशत की बढ़त्तरी देखने को मिली हैं. तीन पहिया इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में पहले नंबर पर महिंद्रा लास्ट माइल मोबिलिटी हैं.

चार पहिया Electric Vehicles के बिक्री आंकड़े :

जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय बाजार में चार पहिया Electric Vehicles लगभग 1 लाख 10 हजार 748 से भी ज्यादा बिके हैं. जिसमें पिछले साल के मुकाबले इस साल लगभग 4.57 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. इस बीज भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी टाटा मोटर्स ने दी है जो कि कुल 53.10 प्रतिशत है. वही दूसरे नंबर पर MG मोटर्स बिक्री के मामले में रही हैं.

ये भी पढ़े :- Defender खरीदने के लिए कितनी होनी चाहिए मथंली सैलरी, जाने हर महीने कीतनी देनी होगी EMI