भारत की स्वदेशी मोबाइल कंपनी Lava जल्द ही अपने नए 5G Smartphone को लॉन्च करने की तैयारी में है। इसका नाम Lava Shark 5G Smartphone रखा गया है। इस फोन की कीमत भी सामने आ गई है और इसकी स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी भी लीक में सामने आई थी। आइए जानते हैं कि Lava Shark 5G Smartphone में क्या फीचर्स मिलने वाले हैं, इसकी कीमत कितनी होने वाली है।
जानिए कब होगा Launch
Lava Shark 5G Smartphone को कंपनी 23 May को लॉन्च करने वाली है और कंपनी ने प्रेस रिलीज जारी कर इसका खुलासा किया है। इसको लेकर दावा किया गया है कि अनतूतू स्कोर 40,000 से ज्यादा है। यह फोन एलपीडीडीआर4एक्स रैम को सपोर्ट करेगा और कहा जा रहा है कि इसकी कीमत 10 हजार से कम हो सकती है।
स्पेसिफिकेशन्स
Lava Shark 5G Smartphone के स्पेसिकिफिकेशन्स पर नजर डालें तो इसमें यूनिसोक टी765 प्रोसेसर मिलने वाला है। यह फोन एंड्रॉयड 15 पर काम कर सकता है। कैमरा सेटअप को लेकर यह बात सामने आई है कि इसके रियर में 13 मेगापिक्सल का एआई सपोर्टेड प्राइमरी कैमरा मिलने वाला है। इसके अलावा यह फोन धूल और पानी से भी पूरी तरह सुरक्षित रहेगी। इसके लिए यह आईपी54 रेटिंग से लैस होने वाली है।
लीक्स में यह बात सामने आई है कि इसमें ड्यूल कैमरा यूनिट मिल सकता है। कलर ऑप्शन को लेकर कहा जा रहा है कि यह दो कलर ऑप्शन ब्लू और गोल्ड कलर में सामने आ सकता है। इसके कैमरा आइलैंड में सर्कुलर एलईडी फ्लैश यूनिट के चारों ओर एक सर्कुलर डिजाइन देखने को मिल सकती है। ऐसे में इन दमदार फीचर्स से लैस यह फोन अगर 10 हजार से कम के बजट में Launch होता है तो यह मार्केट में धमाल मचा सकता है।
Lava Shark 5G Smartphone इन फीचर्स से था लैस
Lava Shark 5G Smartphone के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह मार्केट में 6,999 रूपए की कीमत में उपलब्ध है। इसमें आपको 4 जीबी रैम के साथ ही 64 जीबी का स्टोरेज मिलता है। इसमें 6.7 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है और इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है। इसमें यूनिसोक टी606 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 5,000mAH की बैटरी 18 वॉट के फास्ट चार्जर के साथ दिया गया है।
यह भी पढ़ेंः-Grok AI controversial responses : xAI ने माना 'अनाधिकारिक बदलाव' बना वजह