अगर आप देसी कंपनी Lava के स्मार्टफोन्स पसंद करते हैं तो आपके लिए बड़ा मौका हाथ आया है। कंपनी ने अपने चुनिदां स्मार्टफोन्स को Lava Days Sale में डिस्काउंट के साथ बेचने का फैसला किया है। इस सेल के तहत आप लावा कंपनी के लावा अग्नि3, लावा ओ3 और लावा ओ3 प्रो स्मार्टफोन्स को भारी डिस्काउंट के साथ खरीद कर अपने घर ला सकते हैं।
Lava Days Sale: इतने रूपए में मिल रहा लावा अग्नि 3
Lava Days Sale में पॉपुपलर स्मार्टफोन लावा अग्नि 3 पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। इसके 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 17,999 रूपए में बेचा जा रहा है। इस पर आपको 3,000 रूपए का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। हालांकि, इस स्मार्टफोन की डील आपको बगैर चार्जर के मिल रही है।
अगर आप इसके 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट को खरीदना चाहते हैं तो इस पर भी 3,000 की छूट मिल रही है। इस फोन की ओरिजिनल प्राइस 24,999 रूपए है लेकिन इसे आप केवल 21,999 रूपए में ही खरीद सकते हैं। हालांकि, ध्यान रखें कि लावा डेज सेल में इसे आप 25 अप्रैल तक खरीद सकते हैं। अगर आप इसे 26 या 27 अप्रैल को खरीदते हैं तो आपको फोन पर 2,000 रूपए के कूपन डिस्काउंट पर इसे खरीद सकते हैं।
लावा ओ3 पर भी बचेंगे मोटे पैसे

Lava Days Sale में लावा ओ3 को भी सस्ते दामों में खरीदने का अच्छा मौका है। इस फोन के 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की ओरिजिनल प्राइस 6,199 रूपए है लेकिन यह हैंडसेट आपको 5,899 रूपए में ही ऑफर किया जा रहा है। इसके 3GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 5,649 रूपए में खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन पर यह ऑफर 27 अप्रैल तक मिल रहा है।
सस्ते फोन्स पर बड़ी बचत का मौका
Lava Days Sale की खास बात यह है कि कंपनी सस्ते स्मार्टफोन्स पर भी मोटा डिस्काउंट ऑफर कर रही है। लावा ओ3 प्रो की बात करें तो इसके 4GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,999 रूपए है लेकिन इस पर भी बचत का मौका है। कंपनी इसे अभी 6,699 रूपए में ऑफर कर रही है। इस तरह सस्ते फोन पर भी आप बच कर सकते है। इस हैंडसेट को आप 27 अप्रैल तक ई-कॉमर्स साइट अमेजन से खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः-JIO ने अपने यूजर्स की कर दी मौज, अब 30 अप्रैल तक मुफ्त में लीजिए JIO Hotstar का मजा