लो-बजट स्मार्टफोन्स की भारत में काफी डिमांड रहती है और इसमें चीनी कंपनियों का दबदबा है लेकिन अब घरेलू ब्रांड Lava ने इन्हें टक्कर देने के लिए Lava Bold 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है।

5,000mAH की बैटरी और 64 मेगापिक्सल के साथ आने वाले इस फोन की कीमत 10 हजार के बजट रेंज में है और यह दमदार फीचर्स से लैस है। इसमें आपको बेहतरीन डिजाइन के साथ ही कई एडवांस फीचर्स मिलने वाले हैं।

Lava Bold 5G इस तारीख से होगा उपलब्ध

लावा कंपनी की तरफ से Lava Bold 5G स्मार्टफोन को दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया है और यह 8 April से भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। लावा कंपनी ने इस शार्क लाइनअप को लॉन्च किया था। इसके Specifications अमेजन पर लिस्ट हो गए हैं।

Specifications

Lava Bold 5G स्मार्टफोन में आपको 6.67 इंच की 3D कर्व्ड अमोल्ड डिस्प्ले 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और पंच होल कटआउट के साथ मिलने वाला है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर दिया गया है और यह 4GB, 6GB और 8GB RAM के साथ आने वाला है।

इसमें आपको 128GB का स्टोरेज वेरिएंट मिलने वाला है। यह स्मार्टफोन Android14 पर चलता है। हालांकि, उम्मीद है कि इसे Android15 अपडेट जरूर मिलेगा। Bold 5G स्मार्टफोन में कंपनी दो साल तक का सिक्योरिटी अपडेट देने वाली है।

कैमरा

Lava Bold 5G

Lava Bold 5G स्मार्टफोन को कंपनी ने काफी कम कीमत में दमदार कैमरे से लैस किया है। इसमें 64 मेगापिक्सल का सोनी प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जो कि LED Flash साथ आएगा। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा ऑफर किया गया है।

इस हैंडसेट में 5,000mAH की मेगा बैटरी दी गई है, जो कि 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। इस तरह आपके फोन की बैटरी फटाफट चार्ज हो जाएगी। यह स्मार्टफोन IP64 रेटिंग से लैस है और इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलने वाला है।

Price

Bold 5G स्मार्टफोन के कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसे 10,499 रूपए की कीमत पर पेश किया है। हालांकि, इसकी कीमत सभी ऑफर लागू होने के बाद की है। यह फोन आपको सफायर ब्लू कलर में मिलने वाला है।

यह भी पढ़ेंः-Jio Vs Airtel Recharge Plan : तीन महीने तक रिचार्ज के झंझट से मिलेगी मुक्ति, जानें कौन सा है बेस्ट