भारतीय बाजार में लगातार स्मार्टफोन कंपनियां सभी सेगमेंट के स्मार्टफोन्स को लॉन्च करती रहती है। इस बीच आने वाले 25 July को बाजार में एक और कम बजट वाला धांसू फोन एंट्री मारने वाला है।

लावा कंपनी ने Lava Blaze Dragon 5G Smartphone को लॉन्च करने का ऐलान किया है। इसमें यूजर्स को 50 मेगापिक्सल के डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ ही 5,000 एमएएच की धांसू बैटरी मिलने वाली है। आइए आपको बताते हैं कि इस फोन की कीमत कितनी हो सकती है और इसके फीचर्स क्या-क्या होंगे।

Lava Blaze Dragon 5G: Price

Lava Blaze Dragon 5G Smartphone के कीमत की बात करें तो अमेजन माइक्रोसाइट के मुताबिक यह 10,000 से भी कम कीमत पर बाजार में लॉन्च हो सकता है। एक प्रमोशनल पोस्टर में इसकी शुरूआती कीमत को X,999 के तौर पर टीज किया गया है। बता दें कि इससे पहले लावा ने टीज किया था कि वह जुलाई में ब्लेज अमोल्ड 2 हैंडसेट को भी अनवील करेगा लेकिन अभी तक कंपनी द्वारा इसकी कोई तिथि निर्धारित नहीं की गई है।

कलर ऑप्शन्स

Lava Blaze Dragon 5G Smartphone में यूजर्स को कई कलर ऑप्शन मिलने वाले हैं। इसे आप गोल्डन मिस्ट और मिडनाइट मिस्ट कलर ऑप्शन में खरीद सकेंगे। कंपनी के मुताबिक, इसे 25 जुलाई को दोपहर 12 बजे आईएसटी पर भारत में लॉन्च होगा।

मिल सकते हैं ये स्पेफिकेशन्स

Lava Blaze Dragon 5G Smartphone के अनुमानित स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर दिया जा सकता है। यह फोन Android 15 पर काम करेगा। कंपनी इसमें 6.74 इंच का 2.5 डी डिस्प्ले दे सकती है, जो कि 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट के साथ 450 निट्स का पीक ब्राइटनेस ऑफर करने वाला है।

यह भी पढ़ेंः-CMF Watch 3 Pro: AI और प्रीमियम डिजाइन का बेहतरीन कॉम्बिनेशन

अमेजन माइक्रोसाइट की मानें तो कंपनी इस फोन में 50 मेगापिक्सल की डुअल कैमरा यूनिट देने वाली है। इसमें 5,000mAH की धांसू बैटरी दी जा सकती है, जो कि 18 वॉट के वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। इसमें आपको साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फेस अनलॉक फीचर भी मिलने वाला है।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।