Elecom कंपनी ने कमाल कर दिया है। कंपनी ने दुनिया का पहला कंज्यूमर ग्रेड सोडियन ऑयन पावर बैंक Elecom Sodium-Ion Power Bank मार्केट में उतार दिया है। यह पावर बैंक काफी गेमचेंजर साबित होने वाला है क्योंकि सबसे खास बात यह है कि यह पूरी तरह से Eco-Friendly है।
इसके अलावा यह लिथियम की जगह काफी सस्ता विकल्प साबित होगा क्योंकि इसमें 9,000mAH के पैक में लिथियम के स्थान पर एनप्लस सोडियम आयन मोबाइल बैटरी का कंपनी ने प्रयोग किया है। आइए आपको इस Power Bank के बारे में सारी डिटेल्स बताते हैं।
Elecom Sodium-Ion Power Bank प्राइस
सबसे पहले बात करते हैं Elecom Sodium-Ion Power Bank के प्राइस की तो इसकी कीमत 9,980 येन यानी लगभग 5,905 रूपए रखी गई है। कंपनी ने इसे Black और Light Gray कलर ऑप्शन में बाजार में उतारा है। एक ग्राहक एक साथ इसकी तीन Unit खरीद सकता है और इसे इलिकॉम के डायरेक्ट शॉप पर Pre-Order भी किया जा सकता है। हालांकि, ग्लोबली यह कब उपलब्ध होगा, इसको लेकर कोई कन्फर्मेशन नहीं आई है।
फीचर्स
Elecom Sodium-Ion Power Bank में सोडियन आयन बैटरी का कंपनी ने यूज किया है। यह काफी आसानी से मिलने वाला Element है। यह कम खनन, नैतिक चिंताओं की कमी और आसान डिस्पोजल प्रोसेस के साथ उपलब्ध है। अगर Elecom कंपनी का Elecom Sodium-Ion Power Bank पॉपुलर हो जाता है, तो Supply का दबाव भी कम हो सकता है। सबसे खास बात यह है कि इसका प्रोडक्शन Eco-Friendly भी साबित होगी।
50 डिग्री सेल्सियस की गर्मी में कर सकता है काम
इस Power Bank की सबसे खास बात यह है कि यह 50 डिग्री सेल्सियस की गर्मी में भी काम कर सकता है। लिथियम आयन सेल ठंड में बंद हो जाते हैं। अगर आप कहीं बाहर सफर कर रहे हैं या फिर किसी कठिन इनवायरमेंट की यात्रा कर रहे हैं तो यह आपके लिए काफी बेहतर साबित होने वाला है। Elecom कंपनी का इसको लेकर दावा है कि इस पावर बैंक को 5,000 चार्ज साइकिल के लिए रेट किया गया है, जो कि सामान्य लिथियम आयन बैटरी की तुलना में काफी ज्यादा है।
यह भी पढ़ेंः-Water and Dust Resistance Top-5 Smartphones : लंबे समय तक फोन रहता है सुरक्षित, फोन बदलने की नहीं पड़ेगी जरूरत
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।