Launched Under The Pulsar Nameplate : अगर आप Pulsar के फैन हैं और कम सीसी वाली दमदार बाइक का इंतज़ार कर रहे हैं, तो खुश हो जाइए। Bajaj Auto एक बिल्कुल नई 125cc मोटरसाइकिल पर काम कर रही है, जो साल FY2026 (यानी अप्रैल 2025 से मार्च 2026 के बीच) में बाजार में दस्तक दे सकती है।
2026 में दिखेगा Bajaj का नया 125cc ट्रंप कार्ड
हाल ही में कंपनी की एक अर्निंग कॉल में Bajaj के सीनियर मैनेजमेंट ने इस ओर इशारा किया कि उनका अगला फोकस स्पोर्टी 125cc और 150-160cc सेगमेंट पर होगा। इसका मतलब साफ है—Pulsar सीरीज में आपको कुछ नया और एक्साइटिंग देखने को मिलेगा।
125cc सेगमेंट में पहले से दबदबा
बाजार में फिलहाल Bajaj की 125cc रेंज में Pulsar 125, NS125, N125 और हाल में लॉन्च हुई CNG से चलने वाली Freedom 125 शामिल है। रिपोर्ट्स के मुताबिक Bajaj की कुल बाइक सेल्स में से 40% से ज्यादा हिस्सा सिर्फ 125cc सेगमेंट का है, इसलिए इस कैटेगरी में नया मॉडल लाना एक स्मार्ट मूव माना जा रहा है।
Launched Under The Pulsar Nameplate
Launched Under The Pulsar Nameplate : हालांकि इस अपकमिंग बाइक की टेक्निकल डीटेल्स अभी सामने नहीं आई हैं, लेकिन ऑटो एक्सपर्ट्स का मानना है कि इसे Bajaj Pulsar ब्रांड के तहत ही उतार सकता है। ये बाइक उन यूजर्स को टारगेट करेगी जो परफॉर्मेंस के साथ-साथ माइलेज भी चाहते हैं—वो भी बजट में।
वहीं दूसरी ओर, कंपनी की 150-160cc रेंज में Pulsar 150, NS160, N150 और N160 जैसे मॉडल हैं, जो पहले से ही युवा राइडर्स के बीच काफी पॉपुलर हैं।
इसे भी पढ़ेंः- Phonepe UPI-App : खुशखबरी! अब फीचर फोन वाले भी कर सकेंगे UPI पेमेंट्स