भारत में Telecom Companies तेजी से यूजर्स को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए अलग-अलग तरह के रिचार्ज प्लान्स के साथ ही हाईस्पीड इंटरनेक्ट कनेक्टिविटी मुहैया करा रही है, अब इस रेस में Airtel भी पीछे नहीं रहेगी।
कंपनी अब Airtel IPTV (इंटरनेट प्रोटोकॉल टेलीविजन) Service के जरिए हाईस्पीड इंटरनेट का मजा अपने यूजर्स को देने जा रही है। आइए जानते हैं कि क्या है Airtel IPTV Service और कैसे आप इसका फायदा उठा सकते हैं।
Airtel IPTV Service: 2,000 से ज्यादा शहरों में होगा उपलब्ध
Airtel IPTV Service को भारत के 2,000 से अधिक शहरों में उपलब्ध कराया जाएगा। कंपनी इस सर्विस के जरिए Entertainment Sector में अपने पांव जमाना चाहती है। Airtel IPTV Service के जरिए आप इंटरनेट पर 29 Streaming Apps और TV Channel के कंटेंट को एक्सेस कर सकेंगे। इसमें नेटफ्लिक्स, ऐप्पल टीवी प्लस, अमेजन प्राइम, सोनीलिव और जी5 समेत 29 प्रमुख स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के अलावा 350 से ज्यादा चैनल और हाईस्पीड Wi-Fi कनेक्टिविटी भी आपको मिलने वाली है।
30 दिनों तक मिलेगी Free Service
इस Service शुरूआत में ग्राहकों को 30 दिनों तक बिल्कुल फ्री मिलने वाली है। इसमें आपको 600 टीवी चैनल्स के अलावा पॉपुलर स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म का मजा मिलेगा। अगर इसके बेस प्लान की बात करें तो यह 699 रूपए से शुरू होगा, जिसमें 350 टीवी चैनल्स और 26 स्ट्रीमिंग ऐप्स के साथ 40 mbps वाई-फाई स्पीड मिलती है। 899 रूपए वाले प्लान में 350 टीवी चैनल, 26 स्ट्रीमिंग ऐप के साथ 100 mbps की स्पीड मिलेगी।
1099 वाले प्लान में 350 टीवी चैनल्स और 26 स्ट्रीमिंग ऐप्स के साथ 200 mbps वाई-फाई स्पीड, 1599 वाले प्लान में 350 टीवी चैनल्स और 29 स्ट्रीमिंग ऐप्स के साथ 300 mbps वाई-फाई स्पीड मिलेगी। इसके अलावा 3999 वाले प्लान में 350 टीवी चैनल्स और 29 स्ट्रीमिंग ऐप्स के साथ 1 Gbps Wi-Fi स्पीड मिलने वाली है।
जानिए कब से शुरू होगी सर्विस
Airtel IPTV Service की शुरूआत देश में कब होगी, इसको लेकर कंपनी ने अभी कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है। हालांकि, यह जरूर कहा है कि दिल्ली, असम, राजस्थान और उत्तरी-पूर्वी राज्यों के अलावा देश के अधिकांश हिस्सों को Airtel IPTV Service में कवर किया जाएगा। इससे आप High Speed Internet Connectivity के साथ 350 Channels और Streaming Apps का मजा ले सकेंगे।
यह भी पढ़ेंः-NPCI BHIM App 3.0 : अब स्लो इंटरनेट पर फेल नहीं होगा UPI Payment