भारत में Boat ने Boat Ultima Prime और Ultima Ember Smartwatch को लॉन्च कर दिया है। ब्लूटूथ कॉलिंग (Bluetooth Calling) को सपोर्ट करने वाले इस Smartwatch में आपको इनबिल्ट माइक और स्पीकर यूनिट भी मिलने वाला है।

कंपनी का दावा है कि Boat का Prime Version 5 दिनों तक की बैट्री लाइफ देगा, जबकि Ultima Ember पर 15 दिनों के बैट्री बैकअप देने की बात कंपनी कह रही है। आइए जानते हैं भारत में लॉन्च होने वाले इन दोनों प्रीमियम Smartwatch की खूबियां और कीमत।

Boat Ultima Prime और Ultima Ember Smartwatch कलर ऑप्शन

Boat Ultima Prime और Ultima Ember Smartwatch में आपको कई कलर ऑप्शन मिलने वाला है। यूजर्स को यह सिल्वर मिस्ट कलर, स्टील ब्लैक, रोज गोल्ड और रॉयल बेरी ऑप्शन में मिलने वाला है। इसके अलावा बोट Ultima Ember स्मार्टवॉच बोल्ड ब्लैक कलर में भी उपलब्ध है, जबकि Boat Ultima Prime एडीशनल फॉरेस्ट ग्रीन और ऑनिक्स ब्लैक शेड्स में भी आपको मिल जाएगा।

Boat Ultima Prime और Ultima Ember Smartwatch स्पेसिफिकेशन्स

बोट ने दोनों स्मार्टवॉच में तमाम सारे कमाल के फीचर्स ऐड किए हैं। सबसे पहले नजर डालते हैं Boat Ultima Prime के फीचर्स पर। इसमें 466x466 पिक्सल रेज्योल्यूशन के साथ 700 nits ब्राइटनेस, ऑलवेज ऑन डिस्प्ले सपोर्ट के साथ 1.43 इंच की AMOLED स्क्रीन मिलेगी। इसमें आपको वेक जेस्चर फीचर का सपोर्ट भी मिलेगा। इसके जरिए यूजर्स को कलाई घुमाकर नोटिफिकेशन या समय चेक करने की परमिशन भी मिलेगी।

बोट Ultima Ember में 368x448 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 800 nits ब्राइटनेस लेवल के साथ 1.96 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है। Boat Ultima Prime और Ultima Ember Smartwatch दोनों में ब्लूटूथ कॉलिंग (Bluetooth Calling) का सपोर्ट दिया गया है और इसमें 20 कॉन्टैक्ट तक के स्टोरेज के साथ डायल पैड मिलने वाला है। इनबिल्ड माइक और स्पीकर यूनिट के साथ कंपनी आपको इसमें फंक्शनल क्राउड (Functional Crown) भी प्रोवाइड कर रही है।

Boat Ultima Prime और Ultima Ember Smartwatch प्राइस

Boat कंपनी द्वारा भारतीय बाजार में उतारे गए Boat Ultima Prime और Ultima Ember Smartwatch के कीमत की बात करें तो यह दोनों 2,199 रूपए से शुरू हैं। आप अगर इसे खरीदना चाहते हैं तो Boat की वेबसाइट के अलावा E-Commerce साइट अमेजन, फ्लिपकार्ट और चुनिंदा Retail Stores पर यह आपको आसानी से मिल जाएगा।

यह भी पढे़ंः-आज पहली सेल में खरीदिए Realme P3 Pro 5G फोन, इतने हजार का मिल रहा Discount