Laughter Chefs 2 Finale: जिस पल का सभी को बेसब्री से इंतजार था, वो आखिरकार आ ही गया है। Laughter Chefs 2 के मजेदार एपिसोड्स ने हंसी, कुकिंग और एंटरटेनमेंट का जबरदस्त तड़का लगाया और अब वक्त आ गया है फिनाले का।
आज इस शो का विनर तय होगा, लेकिन कौन सी जोड़ी बाजी मारेगी ये जानना हर किसी के लिए दिलचस्प होने वाला है। खास बात ये भी है कि पिछले सीजन के चहेते चेहरे भी इस बार लौटे और शो में चार चांद लगाए। अब देखना ये है कि कौन जोड़ी सबसे ज्यादा गोल्डन स्टार्स बटोरकर ट्रॉफी अपने नाम करती है।
कब और कहां देख सकते हैं फिनाले एपिसोड?
Laughter Chefs 2 का ग्रैंड फिनाले आज यानी 27 जुलाई की रात 9:30 बजे जियो सिनेमा (JioCinema) पर स्ट्रीम किया जाएगा। शो में हर बार की तरह इस बार भी ढेर सारा ह्यूमर और ट्विस्ट देखने को मिलेगा। जिन कंटेस्टेंट्स ने सबसे ज्यादा गोल्डन स्टार्स इकट्ठा किए हैं, उन्हीं में से कोई एक जोड़ी आज की विनर घोषित होगी। नए प्रोमो के बाद से ही फैंस का एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है।
ये भी पढ़ें -काश पहले समझता... सलमान खान के पोस्ट ने फैंस को कर दिया इमोशनल
Laughter Chefs 2 Finale: कौन है सबसे मजबूत दावेदार?
अभी तक की जानकारी के अनुसार, रीम-एली और करण-एलविश की जोड़ी टॉप पर बनी हुई है। इनकी परफॉर्मेंस और केमिस्ट्री ने फैंस को काफी इम्प्रेस किया है। इस सीजन में भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक, कश्मीरा शाह, अंकिता लोखंडे, राहुल वैद्य, जन्नत जुबैर, विक्की जैन, रूबीना दिलैक, अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल जैसे चर्चित चेहरे भी शामिल रहे, जिन्होंने शो में खूब मस्ती और धमाल मचाया।
फिनाले में क्या-क्या होगा खास?
ग्रैंड फिनाले (Laughter Chefs 2 Finale) को और भी मजेदार बनाने के लिए 'पति पत्नी और पंगा' शो के होस्ट मुनव्वर फारुकी और सोनाली बेंद्रे बतौर गेस्ट शामिल होंगे। वहीं, शेफ हरपाल सिंह सोखी इस बार भी कंटेस्टेंट्स के लिए एक नया और चैलेंजिंग कुकिंग टास्क लेकर आएंगे। रुबीना और अभिषेक की हल्की-फुल्की नोकझोंक, भारती और कृष्णा की कॉमेडी टाइमिंग ये सब मिलकर शो के फिनाले को यादगार बनाने वाले हैं।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।